- June 16, 2023
बोरसी में गार्डन, सार्वजनिक जगहों पर नए मॉडन शौचालय, पुलगांव में इंडस्ट्रीयल पार्क बनेगा, एमआईसी में निर्णय
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग। नगर पालिक निगम के डाटा सेंटर हॉल में मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर धीरज बाकलीवाल के अध्यक्षता एमआईसी व निगम अफ़सरो की मौजूदगी में विकास कार्यों सहित अन्य विषयों को लेकर आयोजित की गई।बैठक में मौजूद एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी, संजय कोहले, दीपक साहू, ऋषभ जैन,हमीद खोखर,भोला महोविया,मनदीप सिंह भाटिया, सुश्री जमुना साहू उपायुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता राजेश पांडेय, प्रकाशचंद थवानी,जितेंद्र समैया,गिरीश दिवान,राजकमल बोरकर, जावेद अली,थानसिंग यादव आदि मौजूद थे।बैठक में 11 एजेंडों पर चर्चा की गई।जिंसमे लोक कर्म विभाग,जलकार्य विभाग और स्वास्थ्य विभाग पर विशेष रूप से चर्चा कर एजेंडों को स्वीकृति दी गई।पार्षद प्रेमलता साहू द्वारा बोरसी वार्ड में स्थित प्रगति मैदान में मां कर्मा उद्यान एवं मानवता स्कूल के पास स्थित गार्डन को डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर पार्क के रूप में नामकरण हेतु पत्र प्रस्तुत की जिसे स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा नगरीय प्रशासन विकास विभाग के प्रबोधन/ गौरव समागम कार्यक्रम 2023 अवसर पर मान्० मुख्यमंत्री जी द्वारा नगर निगम, दुर्ग हेतु राशि रू. 25 करोड़ के कार्यों की घोषणा की गई हैं। जिसके तहत् नगर निगम, दुर्ग क्षेत्रांतर्गत विभिन्न वार्डो में आधुनिक शौचालयों के निर्माण हेतु आबादी के अनुपात में आवश्यकतानुसार राशि रू. 90 लाख का प्रस्ताव तैयार किया गया हैं। प्राप्त निर्देशानुसार आगामी महापौर परिषद की बैठक में स्वीकृति की प्रत्याशा में प्रस्ताव शासन की ओर प्रेषित किया गया है जिसे स्वीकृति मिली।नगरीय प्रशासन विकास विभाग के प्रबोधन / गौरव समागम कार्यक्रम 2023 अवसर पर मान् मुख्यमंत्री जी द्वारा नगर निगम, दुर्ग हेतु राशि रू. 25 करोड़ के कार्यों की घोषणा की गई है। जिसके तहत रीपा की तर्ज पर शहरों में अर्बन काटेज एंड सर्विस इंडस्ट्रीज पार्क लगाये जाने हेतु नगर पालिक निगम, दुर्ग क्षेत्रांतर्गत उक्त कार्य हेतु राशि रू. 2 करोड़ की घोषणा अनुसार प्रस्ताव तैयार किया गया है। प्राप्त निर्देशानुसार आगामी महापौर परिषद की बैठक में स्वीकृति की प्रत्याशा में प्रस्ताव शासन की ओर प्रेषित किया गया है। विभाग द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।लोक कर्म विभाग द्वारा राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी अर्बन इन्डस्ट्रीयल पार्क (UIPA) का निर्माण वार्ड कं0-35 पुलगाव के गोकुल नगर गौठान के समीप किया जा रहा है, जिसमें लगभग 4.37 एकड़ जमीन पर नये युवा उद्यमीयों तथा स्व-सहायता समूहों को भूखण्ड उपलब्ध करा कर लघु एवं कुटीर उद्योग स्थापित किये जाने हेतु प्रेरित किया जायेगा। उक्त योजना में चिन्हांकित भूमि पर मूलभूत सुविधाओं जैसे-सड़क, नाली, बिजली, पानी, सुलभ एवं अन्य कार्यों के साथ-साथ मशीन कय करने व योजना के प्रचार-प्रसार हेतु लागत राशि 200.00 लाख रूपये का विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डी.पी.आर.) तैयार किया गया है जिसके अनुमोदन हेतु विभाग द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। साथ ही गंजपारा चौक से शिवनाथ नदी मार्ग चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य हेतु 14वे वित्त आयोग संचालनालय पत्र द्वारा रूपये 484.77 लाख की स्वीकृत प्राप्त हैं। जिसमें सिविल कार्य हेतु रूपये 400.16 लाख की निविदा आमंत्रित की गई थी जिसमें SOR से 9.99% कम दर सिद्धार्थ कंस्ट्रक्शन को शासन द्वारा स्वीकृति किया गया हैं तथा रूपये 360 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति शासन द्वारा प्राप्त हैं। योजना में रोड के दोनों और नाली निर्माण आधी लम्बाई में लिया गया था। परन्तु कार्य को देखते हुए रोड़ के दोनों तरफ नाली निर्माण किया जाना नितांत एवं आवश्यक पाया गया नयापारा रोड़ से नदी तक डामर सड़क लिया गया था, जो कि डुबान क्षेत्र होने से शीघ्र क्षतिग्रस्त हो जायेगा। उसके लिए डामर रोड़ की जगह सीमेंट रोड निर्माण किया जाना तकनीकी रूप से अधिक उचित होगा। इसके लिए पुनरीक्षित योजना अनुसार कुल रूपये 397.25 लाख व्यय आवेगा जो कि स्वीकृत वित्तीय स्वीकृति से रूपये 37.07 लाख अधिक है। उक्त अधिक राशि निविदा दर के कम होने से बचत राशि के अंतर्गत है। सम्पूर्ण योजना प्रशासकीय स्वीकृति के अंतर्गत रहेंगी। अतः कार्य की पुनरीक्षित एवं निविदा दर के अंतर्गत बचत राशि से कार्य कराने की स्वीकृति के संबंध में विभाग द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया और जलगृह विभाग द्वारा अमृत मिशन 2.0 के तहत निकाय क्षेत्रांतर्गत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) की परियोजना तैयार किया जाना है। पुरानिक ब्रदर्श कंसल्टिंग इंजीनियर नागपुर द्वारा न०पा०नि० रायपुर व नपानि कोरबा एवं नगर पालिका परिषद कुम्हारी की परियोजना तैयार की गई है तथा नगर पालिक निगम भिलाई की योजना तैयार की जा रही है। इनके कार्य अनुभव को दृष्टिगत रखते हुए संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास रायपुर के आदेश के तहत् परियोजना वास्तुविद की स्वीकृत दर 1.16% of project cost पर अनुबंध निष्पादित कर कार्य योजना तैयार किया जाना उचित हैं। अतएव उपरोक्तानुसार मे० पुरानिक प्रदर्स, कंसल्टिंग इंजीनियर, नागपुर से उपरोक्तानुसार स्वी० दर 16% of project cost पर कार्य योजना तैयार किये जाने हेतु विभाग द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया । पाटन नगर पंचायत द्वारा कचरे के निष्पादन हेतु एसएलआरएम सेंटर में कचरा निष्पादन मशीन (क्वांटीफायर) स्थापित किया गया हैं। जिसका अवलोकन करने पर पाया गया कि प्रतिदिन गीला एवं सुखा कचरे का निष्पादन के उपरांत शेष कचरों का निष्पादन उक्त मशीन से हो रहा हैं। नगर पालिक निगम, दुर्ग के 10 एस0एल0आर0एम0 सेंटरों में कचरा निष्पादन मशीन (क्वांटीफायर) स्थापित किया जाना है। अतः दस नग कचरा निष्पादन मशीन (क्याटीफायर) कय करने पर होने वाले व्यय राशि एक करोड़ अन्ठानवे लाख रूपये अनुदान राशि प्रदाय करने तथा निविदा आमंत्रित किये जाने की अनुमति हेतु प्रस्ताव तैयार कर संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, अटल नगर नवा रायपुर (छ०ग०) को मांग पत्र प्रेषित किए जाने हेतु विभाग द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया हैं। नगर पालिक निगम, दुर्ग क्षेत्रांतर्गत सीएसआईआर एनआईएसटी तकनीक आधारित बायो-डाईजेस्टर मशीन अपने नाम के अनुरूप कचरो को डाईजेस्ट कर उसके माध्यम से गैस, बिजली व खाद प्रदान करती हैं। इसके अंतर्गत बड़े सब्जी मार्केट से निकलने वाली खराब सब्जियों, होटलों व वैवाहिक संस्थानों से निकलने वाले खाद्य अपशिष्टों का आसानी से निष्पादन किया जा सकता हैं इस मशीन के माध्यम से अवशेष के रूप में हमें गैस, हरित, बिजली एवं जैविक खाद प्राप्त होते हैं। इस मशीन के संचालन हेतु शुरूवात में कम मात्रा में बिजली की खपत लगती हैं उसके पश्चात् ये स्वयं अपने उपयोग हेतु गैस व बिजली उत्पन्न कर लेता हैं इससे प्राप्त होने वाली जैविक खाद 99.99 प्रतिशत उच्च गुणवत्ता वाली होती हैं। बायो-डाईजेस्टर मशीन लगभग 90 प्रतिशत ऑटोमेटिक हैं मशीन का संचालन SLRM में उपस्थित कर्मचारियों द्वारा आसानी से किया जा सकता हैं सर्वप्रथम हम एकत्र किये गये अपशिष्टों को एक टेबल में खाली करने के उपरांत उसमें से पॉलीथीन मेटल संबंधी प्रस्ताव की भी स्वीकृति प्रदान की गई। वाहन शाखा विभाग द्वारा सफाई कार्य हेतु प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता श्रमिक (वाहन) 56, अग्निशमन चालक 02, वाहन विभाग चालक 39, विद्युत यांत्रिकी श्रमिक 16, इलेक्ट्रिशियन 8 इस प्रकार कुल 121 श्रमिक प्रदाय करने हेतु अनुमानित लागत राशि रू 191 लाख पर निविदाकार द्वारा सर्विस चार्ज प्रस्तुत किए जाने के आधार पर नगर पालिक निगम, दुर्ग के द्वारा ऑनलाईन निविदा सूचना का प्रकाशन अनुसार निर्धारित अवधि तक प्राप्त 3 निविदाओं का तकनीकी प्ररीक्षण किया गया है जिसे स्वीकृति दी गई। इस तरह करोड़ो की बुनियादी सुविधाओ पर महापौर परिषद ने मुहर लगाई है।