- June 21, 2023
कृषि उपज मंडी में योग, पूरे जिले में कई जगह कार्यक्रम
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
आज भाजपा मंडल बेमेतरा द्वारा कृषि ऊपज मंडी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं, और पतंजलि समिति के सदस्य को नारद साहू अधिवक्ता और सावित्री रजक द्वारा योग कराया गया । इस अवसर पर प्रह्लाद रजक, राजेन्द्र शर्मा ,हर्ष तिवारी, ललिता साहू, रीना , दीपेश साहू, मोंटी साहू, विकास तम्बोली ,जमुना चोहान , आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम में पतंजलि समिति के बालिकाओं द्वारा योग के प्रदर्शन किया गया ।