• June 21, 2023

योग हर बीमारी का इलाज, शरीर को स्वस्थ रखने में भी इसकी अहम भूमिका: एल्मा

योग हर बीमारी का इलाज, शरीर को स्वस्थ रखने में भी इसकी अहम भूमिका: एल्मा

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद इनडोर स्टेडियम में सामूहिक योगाभ्यास किया गया। इसमें विधायक आशीष छाबड़ा और कलेक्टर पीएस एल्मा प्रमुख रूप से शामिल हुए। एल्मा ने कहा कि योग से हर बीमारी का इलाज संभव है। यह शरीर को हर समय स्वस्थ भी रखता है।
कार्यक्रम में योगाचार्य श्री दिलहरन प्रसाद तिवारी एवं उनके सहयोगी भरत साहू, चन्द्रशेखर साहू एवं रानी सेन ने योग दिवस पर उपस्थित लोगों को स्वस्थ मन और स्वस्थ शरीर के लिए विभिन्न कलाओं एवं आसनों का योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों द्वारा उत्साह एवं उमंग के साथ योगाभ्यास, प्राणायाम एवं ध्यान का प्रदर्शन किया गया। योगाभ्यास के पश्चात में विधायक श्री छाबड़ा ने सभी को संकल्प दिलाते हुए कहा कि मैं संकल्प लेता हूं कि सर्वदा अपनी सोच में संतुलन बनाए रखूंगा। ऐसी मनःस्थिति मेरे उच्चतम आत्म-विकास की असीम संभावनाएं प्रदान करती है। मैं अपने कर्तव्य निर्वाह के प्रति कुटुंब और कार्य के प्रति तथा समाज व समूचे विश्व में शांति, स्वास्थ्य और सौहार्द के प्रसार के लिए कृत संकल्पित रहूंगा। योगाभ्यास का समापन सब सुखी हो, सब निरोग हो, सब निरामय हो, सबका मंगल हो, कोई दुःखी न हो के वाक्य के साथ किया गया।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित स्थानीय विधायक श्री आशीष कुमार छाबड़ा ने स्टेडियम में उपस्थित सभी लोगों को योग दिवस की बधाई एवं शुभाकामनाएं देते हुए कहा कि योग से तनाव दूर होता है। यह शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक संतुलन और शान्ति का उत्कृष्ट माध्यम है। योग हमारी आत्मा, सोंच और विचार को भी शुद्ध करता है। उन्होने कहा कि आज हम सब ने इनडोर स्टेडियम में सामूहिक योग किया। निश्चित रूप से योग को अपने जीवन में अपनाने के बाद बहुत सारे परिवर्तन अपने जीवन में देखने को मिलेगा। योग से हम स्वस्थ मन के साथ स्वस्थ तन के साथ एक नये संकल्प और नये उत्साह के साथ अपने कार्यों और जिम्मेदारियों को अच्छे से निर्वहन कर पाएंगे। आज के समय में सबसे ज्यादा आवश्यक है कि हम सब शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहें, इसके लिए योग को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।
कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने कहा कि आज 21 जून को हम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मना रहे हैं, इस अवसर पर हम सभी ने अपने स्वस्थ शरीर के लिए योगाभ्यास किया है। कलेक्टर ने जिलेवासियों को योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग हर घर, हर आंगन में प्रतिदिन करना चाहिए एवं योग को अपने जीवन में लाना चाहिए। उन्होने सभी जिलेवासियों से आशा करते हुए कहा कि योग के प्रति हमने जो संकल्प लिए हैं उसे बनाए रखेंगे और प्रतिदिन योग करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया। जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी विकासखंड मुख्यालयों एवं गावों में भी योग दिवस मनाया गया। सभी लोगों ने सुबह से निर्धारित प्रोटोकॉल में सामूहिक योगाभ्यास किए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, छन्नू लाल मारकण्डे, अनुविभागीय अधिकारी (रा.), सुरुचि सिंह, डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर, सीएमओ भूपेन्द्र उपाध्याय एवं अधिकारी/कर्मचारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, स्कूली बच्चे, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

जिला न्यायालय में योग

बेमेतरा। योग के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से पुरी दुनिया में विश्व योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से मान्यता दिये जाने के बाद पहली बार वर्ष 2015 में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरूवात हुई थी। इस अवसर पर जिला न्यायालय प्रांगण में अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उपस्थित न्यायाधीशगण एवं कर्मचारीगण को यही संदेश दिया गया कि योग, मन और तन को सेहतमंद रखने में पुरी तरह सहायक होता है, योग हमारी कमियों पर प्रकाश डालता है, खामियां दूर करने का रास्ता तलाशता है। योग का मतलब है जोड़ना, खुद में उर्जा को समाहित करना, शरीर मन और आत्मा को खुबसूरत बनाना। यदि शरीर व मन स्वस्थ नही है तो मनुष्य को किसी भी लक्ष्य तक पहुचाना असंभव है। योग वह प्रकाश है जो एक बार जला दिया जाये तो कभी कम नहीं होता है। जितना अच्छा आप अभ्यास करेंगे लौ उतनी ही उज्जवल होगी, योग आराम और शांत महसूस करने का एक अच्छा तरीका है। इस अवसर पर आयोजित योगाभ्यास शिविर में अधिवक्ता श्री नरेश तिवारी द्वारा सवेरे 8ः00 से 9ः00 बजे तक योग की शिक्षा दी गई। अधिवक्ता नरेश तिवारी द्वारा विभिन्न योगासन सिखाया गया एवं प्रत्येक योगासन का महत्व बताया गया। उक्त योग शिविर में न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण शिविर में उपस्थित थे।

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस रिपोर्टर*बेमेतरा* योगेश कुमार तिवारी*9425564553, 6265741003,


Related News

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल – दादाबाड़ी से स्टेशन रोड का बंद मार्ग पुनः शुरू होगा

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल – दादाबाड़ी से स्टेशन रोड का बंद…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। स्टेशन रोड में दादाबाड़ी जाने के लिए लगभग 10 वर्षों से बंद हो…
42 डिग्री की तपिश में कांग्रेस ने भरी न्याय की हुंकार, प्रदेश में बढ़ते अपराधों के खिलाफ किया मुख्यमंत्री निवास का घेराव

42 डिग्री की तपिश में कांग्रेस ने भरी न्याय की हुंकार, प्रदेश…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज रायपुर| प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के विरोध…
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर को मातृशोक, सीएम व अन्य मंत्रियों ने किया शोक व्यक्त

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर को मातृशोक, सीएम व अन्य मंत्रियों ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । दुर्ग ग्रामीण विधाायक एवं राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास…