• June 25, 2023

22 को हुई आमसभा में पब्लिक की उपस्थिति देख नाराज हुए अमित शाह, टार्गेट था 40 हजार का पहुंचे सिर्फ 12 हजार

22 को हुई आमसभा में पब्लिक की उपस्थिति देख नाराज हुए अमित शाह, टार्गेट था 40 हजार का पहुंचे सिर्फ 12 हजार

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
22 जून को रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में हुई केंद्रीय मंत्री अमित शाह की आम सभा में कम भीड़ को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। खबर है कि स्टेडियम में महज 12 हजार लोग ही उपस्थित थे। जबकि बीजेपी ने 40 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जुटाने का टार्गेट कर रखा था। उसके हिसाब से गाड़ी और अन्य इंतजाम किए गए थे, लेकिन कार्यकर्ताओं की संख्या निर्धारित लक्ष्य से चार गुना तक कम थी। इसे लेकर अमित शाह ने नाराजगी भी जताई है। उन्होंने पार्टी के राज्य स्तरीय शीर्ष नेताओं के सामने आपत्ति भी दर्ज कराई है। सभी स्थल से लौटते समय ग्रीन रूम में अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और प्रदेश प्रभारी ओम माथुर से इस बारे में चर्चा भी की। इस प्रकार सभा की विफलता ने एक बार फिर दुर्ग जिले में भाजपा नेताओं की गुटबाजी की कलई खोलकर रख दी है। आयोजित सभा को लेकर एक गुट विशेष के लोग ही पूरे सक्रिय दिखे, एक धड़ा शुरू से ही कार्यक्रम से किनारा कर रखा था। उन्होंने सभा को लेकर न ही कोई जिम्मेदारी दी गई, न ही कहीं किसी प्रकार की पूछपरख थी, जिसके चलते वे अपने ही कार्यक्रम में मेहमान की तरह नजर आए और मेहमान की तरह की कार्यक्रम से लौट गए।
8 जिलों के कार्यकर्ता और समर्थक को साधने बुलाई गई थी सभा
बीजेपी नेताओं के मुताबिक दुर्ग संभाग के 8 जिले में दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, मानपुर-मोहला, राजनांदगांव, गंडई-छुईखदान, कवर्धा जिले के कार्यकर्ता और बीजेपी समर्थकों को साथने के लिए यह सभी बुलाई गई थी। हर जगह से लोगों को लाने, लेजाने और उनके खाने-पीने के इंतजाम किए गए थे। बीजेपी ने आयोजन से पहले तय किया था कि करीब 40 हजार लोग सभा में शामिल होंगे। हालांकि मीडिया में 50 हजार की भीड़ पहुंचने का अनुमान बताया गया। 22 जून को जब सभा हुई तो एलआईबी रिपोर्ट के मुताबिक 12 से 13 हजार तक की भीड़ थी। सभा स्थल में बीच का हिस्सा खाली था। वहीं मैदान का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह से खाली था। इसे लेकर अमित शाह ने नाराजगी जताई।


Related News

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…
विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…