• June 25, 2023

पोटिया चौक पर शराब दुकान, हटाने वार्डवासी लामबंद, आपत्ति के बाद भी शासन-प्रशासन नहीं सुन रहा

पोटिया चौक पर शराब दुकान, हटाने वार्डवासी लामबंद, आपत्ति के बाद भी शासन-प्रशासन नहीं सुन रहा

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग-पुलगांव बायपास रोड स्थित पोटिया चौक में देशी व अंग्रेजी शराब दुकान की वजह से लगातार आसपास का माहौल बिगड़ रहा है। भाजपा नेताओं के साथ स्थानीय लोगों ने मिलकर चक्काजाम कर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से रोड पर आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि पोटिया व डिपरापारा की शराब दुकानें हटाया जाए। जिला प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद ही प्रदर्शन खत्म हुआ।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पोटिया में शराब दुकान की वजह से रोज भीड़भाड़ की स्थिति रहती है। दो दिन पहले ही पोटिया शराब दुकान के पास तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई थी वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि इस रास्ते से गुजरना
दुभर हो गया है। छेड़खानी और गंदे अपशब्दों की छींटाकशी महिलाओं को झेलना पड़ता है। बच्चों का स्कूल आना जाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। ऐसे में शराब दुकान का रहना दुर्भाग्यजनक है। जिसको तत्काल हटाया जाना चाहिए। प्रदर्शन से मौके पर पुलिस बल बड़ी संख्या में तैनात किए गए थे, जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार ख्याति नेताम उपस्थित थी। जिनके आश्वासन पर चक्काजाम खत्म किया गया व चेतावनी दिया गया कि अगर शराब दुकान जल्द नहीं हटता है, तो पुन: उग्र प्रदर्शन और चक्काजाम कर विरोध किया जाएगा।प्रदर्शन में जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र परिहार, पूर्व वार्ड पार्षद सविता साहू, लक्ष्मी साहू, नूतन साहू, देहूती गोस्वामी, अमर बाई, सवाना जांगड़े, कला बाई, तंडेका शैल साहू, तरीका साहू, गायत्री साहू,आरती चंद्राकर. नारायणी साहू. मधु जैन. माया अमृत रेखा साहू सरिता देशमुख,सुनेती साहू के अलावा वार्डवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए।


Related News

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…
कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…