- July 6, 2023
महिलाओं के लिए दाई दीदी क्लिनिक आएगी आपके द्वार का विधायक ने महापौर,आयुक्त व सभापति के साथ किया शुभारंभ
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
-यहाँ केवल महिला डॉक्टर करेगी महिलाओं का इलाज:
– विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने शुभारंभ के दौरान वृद्ध महिला श्रीमती खेटीया चन्द्राकर का कराया इलाज:
दुर्ग/ 5 जुलाई। नगर पालिक निगम महिलाओं के लिए क्लीनिक दाई-दीदी क्लीनिक का शुभारंभ आज विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,सभापति राजेश यादव के मौजूदगी में वार्ड 6 मरार पारा शीतला तालाब के निकट किया। अरुण वोरा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 1 जुलाई को वर्चुवल कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत प्रदेश के 46 निकायों में विस्तार हेतु 30 नई मोबइल मेडिकल यूनिट का महिलाओं के लिए दाई-दीदी क्लीनिक का शुभारंभ किया था।इस कड़ी में आज शुभारंभ के दौरान विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल और आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने मोबाइल क्लीनिक के भीतर जाकर उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन भी किया और अपने ब्लड प्रेशर की जांच भी करायी। दाई-दीदी स्पेशल क्लीनिक छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं के लिए क्लीनिक दाई-दीदी क्लीनिक का शुभारंभ किया है।
दाई-दीदी स्पेशल क्लीनिक में डॉक्टर सहित सभी चिकित्सकीय स्टाफ महिलाएं होंगी और केवल महिलाओं का ही निःशुल्क इलाज किया जाएगा। इस मौके पर महापौर ने कहा कि दाई-दीदी क्लीनिक देश में अपनी तरह का पहला क्लीनिक है, जो केवल महिलाओं का इलाज करेगा। वर्तमान में इसे रायपुर, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर निगम क्षेत्र में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था और आगे इसका विस्तार किया जाएगा जिसका शुभारंभ किया गया। विधायक अरुण वोरा ने कहा कि संकोच के कारण महिलाएं अपनी बीमारी को खुलकर नहीं बता पाती हैं। इस कारण उनकी बीमारी का सही उपचार नहीं हो पाता। अब दाई-दीदी क्लीनिक में महिला चिकित्सक और महिला स्टाफ होने से वह निःसंकोच अपना समुचित इलाज करा सकेंगी। उन्होंने कहा कि इसमें महिलाओं को निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्हें अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने महिलाओं से इस क्लीनिक का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की है।विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने शुभारंभ के दौरान प्रथम वृद्ध महिला श्रीमती खेटीया चन्द्राकर का कराया इलाज।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने बताया कि दाई-दीदी क्लीनिक में महिलाओं के प्राथमिक उपचार के साथ-साथ महिला चिकित्सक द्वारा स्तन कैंसर की जांच, हितग्राहियों को स्व स्तन जांच का प्रशिक्षण, गर्भवती महिलाओं की नियमित तथा विशेष जांच आदि की अतिरिक्त सुविधा होगी। मौके पर पार्षद बिजेंद्र भारद्वाज,एल्डरमेन राजेश शर्मा,विजेंद्र पटेल,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,रानी देवांगन के अलावा डॉक्टर – डॉ. रिया यादव फार्मसिस्ट – सुनिधि लैब टेक्नीशियन- रेशमा निर्मलकर नर्स- नॉशिन APM – मनीष यादव,बव्या कॉर्डिनेटर – धनराज चंद्राकर व वार्डनगरिकगण मौजूद रहें।दाई – दीदी क्लिनिक की विशेष सुविधाएँ महिला चिकित्सक के साथ महिला स्टाफ द्वारा केवल महिलाओं का उपचार, 41 प्रकार के लैब टेस्ट HIV जांच,टाइफॉयड जांच, UPT जांच एवं अन्य जांच की सुविधा साथ ही साथ मोबाइल मेडिकल यूनिट में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन भी उपलब्ध कराई गई है। आज मेडिकल यूनिट क्लिनिक में तेजबति पटेल उम्र 50 , ओमेश्वरी सोनी उम्र 38 , गिरजा पटेल उम्र 60 बी.पी. एवं शुगर की समस्या इसके अलावा सुगम बाई उम्र 50 सर्दी, खासी,शरीर मे दर्द का इलाज करवाया गया। कल दिनाँक 6 जुलाई दिन गुरुवार को एम.एम. यु 01- वार्ड 10 शंकर नगर/ मोतीलाल नेहरू स्कूल के पास एम.एम.यु 02 – वार्ड 40 सुराना कॉलेज वार्ड / साईं मन्दिर के पास,एम.एम.यु 03 – वार्ड 46 पद्मनाभपुर (पूर्व) / जनता मार्केट दुर्ग एम.एम.यु 04 – वार्ड 06 ठेठवार पारा / गोपाल मंदिर के पास लगाया जाएगा।