- July 11, 2023
तेन्दो से करही मुख्य मार्ग को काटकर आवागमन बाधित किया, कलेक्टर से शिकायत
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
पण्डरिया के अंततर्गत लोहारा, ग्राम करही, ग्राम पंचायत कुंआ आता है। ग्राम तेन्दों से करही मुख्य मार्ग से लगकर भूमिस्वामी हजारी निषाद एंव सुखचंद निषाद, सुरेन्द्र निषाद जो कि ग्राम तेन्दों निवासी हैं, जिनके द्वारा सड़क के मध्य भाग को काटकर करही पहुच मार्ग पूर्णतः बाधित कर दिया है। ये सड़क लगभग 23 वर्ष से पुरानी है जिससे ग्राम करही के निवासीयों को आवागमन में अत्यधिक प्रभावित हो रहा है। वर्तमान में कृषि कार्य तेजी से प्रारंभ है और साथ ही शिक्षा सत्र भी प्रारंभ हो गया है। जिससे स्कूली बच्चो को असुविधा हो रही है भविष्य में ग्राम वासीयों का स्वास्थ्य खराब हो जाने से किसी प्रकार कि जन धन कि हानि होने पर ये तीनों जवाब दार होगे। इसके अतिरिक्त ग्राम करही का दैनिक कार्यों के निर्वहन हेतु आवागमन का मुख्य साधन उक्त मार्ग है। इसे लेकर लोगों ने कलेक्टर से शिकायत की है।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस रिपोर्टर*बेमेतरा* योगेश कुमार तिवारी*9425564553, 6265741003,