• July 12, 2023

दुर्ग निगम की सामान्य सभा से पहले भाजपा पार्षदों का जाति प्रमाण पत्रों को लेकर प्रदर्शन, बैठक में लाया गया यह प्रताव सर्वसम्मति से पारित, फिर विरोध काहे का…

दुर्ग निगम की सामान्य सभा से पहले भाजपा पार्षदों का जाति प्रमाण पत्रों को लेकर प्रदर्शन, बैठक में लाया गया यह प्रताव सर्वसम्मति से पारित, फिर विरोध काहे का…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग. दुर्ग निगम की विशेष सामान्य सभा की बैठक खालसा पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई। बैठक से पहले भाजपा के पार्षदों ने जाति प्रमाण पत्र के लिए एनओसी जारी नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद हुई बैठक में लाए गए दोनों प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिए गए। समान्यसभा के दौरान जाति प्रमाण पत्र के मामले को पटल में रखा गया। इसके आलावा गयाबाई स्कूल में स्थित दुकान आबंटन की जांच प्रतिवेदन मामले में भी चर्चा सभा मे की गई।छत्तीसगढ़ राज्य शासन के निर्देशानुसार जाति प्रमाण-पत्र के लिए विगत 12 जून 2022 से 16 मार्च 2023 तक कुल 451 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनों को एआरआई. द्वारा भौतिक सत्यापन एवं पंचनामा किये जाने उपरांत 393 पात्र हितग्राहियों एवं 58 अपात्र हितग्राहियों की सूची तैयार किया गया। जिसका दावा आपत्ति 13 अप्रैल 2023 को चस्पा किया गया था। निगम के अनुसार 7 दिवस समयावधि में किसी भी प्रकार का दावा आपत्ति प्राप्त नहीं होने के कारण कुल 393 पात्र एवं 58 अपात्र हितग्राहियों की सूची संलग्न कर विभाग द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है। पूर्व में बचे शेष 78 आवेदनों को सूचना पत्र दिये जाने उपरांत दस्तावेज पूर्ण कर 42 आवेदकों को पात्र किया गया है एवं 36 आवेदनों में दस्तावेज पूर्ण नहीं किया गया, जिसे नस्तिबद्ध किये जाने प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है। मेयर इन काउंसिल की बैठक प्रकरण में चर्चा की गई थी। प्रकरण नस्तीबद्ध कर अनुमोदन हेतु सामान्य सभा की बैठक में रखा गया। गयाबाई स्कूल के प्रकरण पर भी चर्चा की गई।गया बाई प्राथमिक स्कूल दुकान नंo1 जिसके जांच के लिए निगम ने पूर्व सामान्य सभा में जांच समिति गठित की गई थी। जिस पर भी बैठक में चर्चा किए जाने के उपरांत उक्त दुकान को सार्वजनिक एवम कार्यालयीन उपयोग हेतु सुरक्षित रखे जाने निविदा शून्य किये जाने संबंधी प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया।

जाति प्रमाण पत्र मुद्दे को लेकर भाजपा पार्षदों ने सामान्य सभा बैठक के बाहर किया जोरदार प्रदर्शन
खालसा पब्लिक स्कूल में आयोजित नगर निगम सामान्य सभा की बैठक को लेकर भाजपा पार्षदों ने आज ने जाति प्रमाण पत्र जारी करने में हो रही परेशानी सहित शहर की जनसमस्यायो पर चर्चा कराने व पानी बिजली सड़क तथा घपले घोटाले व सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार पर भी चर्चा कराने की मांग करते हुए नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा की अगुवाई में जोरदार प्रदर्शन किया इस दौरान वार्ड 12 शंकर गजानन नगर से पार्षद अजीत वैद्य के नेतृत्व में पहुंचे अनुसूचित जाति महिलाएं व युवाओं ने अपनी जाती प्रमाण नही देने पर महापौर धीरज बाकलीवाल की गाड़ी रोककर विरोध दर्ज कराया।प्रदर्शन करने वालो में भाजपा पार्षद श्रीमती गायत्री साहू चंद्रशेखर चंद्राकर देवनारायण चंद्राकर नरेंद्र बंजारे काशीराम कोसरे नरेश तेजवानी शिवेंद्र परिहार अरुण सिंह ओम प्रकाश सेन मनीष साहू अजीत वैद्य चमेली साहू मीना सिंह लीना दिनेश देवांगन कविता तांडी शशि साहू हेमा शर्मा कुमारी साहू पुष्पा गुलाब वर्मा सहित अन्य पार्षद मौजूद थे।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने कहा की स्कूली छात्रों व युवाओं को जाति प्रमाण पत्र में सरलीकरण जैसे राज्य सरकार की भूपेश सरकार द्वारा किए गए घोषणा व सामान्य सभा में स्वीकृति के बावजूद अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की जाति प्रमाण पत्र के लिए भटकना पड़ रहा है और पूर्व में सामान्य सभा में पास किए गए 3सौ से अधिक आवेदको को अब तक जाति प्रमाण पत्र जारी नही किए गए है और आज फिर इसी एजेंडा को लेकर लगभग 4 सौ 32 आवेदन को लेकर फिर बैठक आहूत की गई जिसमे पूर्व के स्वीकृत आवेदनों पर पहले जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मुद्दे को लेकर पार्षद अजीत वैद्य के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति वर्ग के आवेदक हाथों में तख्ती लेकर पहुंचे थे तथा भाजपा पार्षद दल के साथ मालवीय नगर चौक से पैदल मार्च करते हुए खालसा पब्लिक स्कूल बैठक स्थल पहुंचकर विधायक अरुण वोरा के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर विरोध दर्ज किया इस दौरान पार्षद अजीत वैद्य उनके वार्ड से महिलाओ व युवाओं ने महापौर धीरज बाकलीवाल जी के गाड़ी रोककर उनके जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग किया।

दुर्ग निगम की सामान्य सभा की बैठक में पार्षद ओमप्रकाश सेन रहे मुखर

जाति प्रमाण पत्र, अमृत मिशन योजना, गुमटी आवंटन के मुद्दे पर
सत्तापक्ष काग्रेस को जमकर घेरा

पचरीपारा वार्ड क्रमांक 28 के भाजपा पार्षद ओमप्रकाश सेन (राकेश) बुधवार को नगर निगम के सामान्य सभा की बैठक में काफी
मुखर रहे। उन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग के प्रमाण पत्र, अमृत मिशन योजना में विलंब से बढ़ रही दुर्घटना, गुमटी आवंटन, प्लेसमेंट में कर्मचारियों की भर्ती में अनियमितता के अलावा जनहित के मुद्दे पर
सत्तापक्ष कांग्रेस को जमकर घेरा। पार्षद ओमप्रकाश सेन (राकेश) ने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों का जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया का राज्य सरकार द्वारा सरलीकरण किया गया है। बावजूद नगर निगम परिषद द्वारा स्वीकृत कर शासन व प्रशासन को भेजे गए अनुसूचित जाति वर्ग के एक भी लोगों का अब तक जाति प्रमाण पत्र नहीं बना है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि नगर निगम परिषद जाति प्रमाण पत्र के मुद्दे को लेकर गंभीर नहीं है। श्री सेन ने कहा कि अमृत मिशन योजना के कार्य में विलंब से शहर में लगातार दुर्घटनाएं सामने आ रही है। ठेकेदार की लापरवाही के चलते अब तक दो जाने जा चुकी है। जिसका जिम्मेदार कौन है। इस सवाल का
सत्तापक्ष कांग्रेस पास कोई जवाब नहीं है। गुमटी आवंटन के मुद्दे पर श्री सेन ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा है कि जिला अस्पताल के पास 8 गुमटी आवंटन की स्वीकृति मिली थी। जिसकी संख्या बढ़कर अब 18 हो गई है।यह भ्रष्टाचार का बड़ा उदाहरण है।प्लेसमेंट कर्मचारियों की भर्ती में भी लगातार अनियमितता बरती जा रही है। जिसमें विभाग के जिम्मेदार अधिकारी की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। नगर निगम प्रशासन को इसकी जांच की जानी चाहिए।


Related News

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पक्के आवास का सपना देखने वाले गरीब वर्ग के लिए आज का दिन…
डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है कामः शिवराज सिंह चौहान

डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग जिले के नगपुरा में आज मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन…
पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…