• August 8, 2023

पीडब्ल्यूडी में जमकर भ्रष्टाचार, कांग्रेस नेताओं के संरक्षण में चल रहा खेल, भाजपा 8 को करेगी प्रदर्शन

पीडब्ल्यूडी में जमकर भ्रष्टाचार, कांग्रेस नेताओं के संरक्षण में चल रहा खेल, भाजपा 8 को करेगी प्रदर्शन

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और टेंडर घोटाला पीडब्ल्यूडी विभाग की पहचान बना – जितेंद्र वर्मा

दुर्ग। लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता के घेराव को लेकर भारतीय जनता पार्टी दुर्ग जिला कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियन्ता के होने वाले घेराव को लेकर आवश्यक रणनीति तय की गई साथ ही आंदोलन को लेकर कार्य विभाजन किया गया और आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया गया।

बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि लगातार लोक निर्माण विभाग दुर्ग में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा हो चुकी है। दुर्ग अंडा रोड नई बनी है लेकिन अभी से धंसने लगी है, धमधा नाका ओवरब्रिज का बुरा हाल है, कांग्रेसी नेता और उनके रिश्तेदारों को टेंडर दिया जा रहा है जो नेतागिरी की आड़ में जमकर घोटाले करते हुए विकास कार्यों में गुणवत्ता से समझौता कर रहे हैं जिस पर अंकुश लगाने में अधिकारी नाकाम साबित हो रहे हैं। अधीक्षण अभियंता कार्यालय कमीशनखोरी का अड्डा बन चुका है। खुद पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर का जिला होने के बावजूद दुर्ग में उनके विभाग में भ्रष्टाचार का जबरदस्त आलम है, ऐसे में पूरे प्रदेश में पीडब्ल्यूडी विभाग ने कैसी लूट मचाई होगी इसकी कल्पना की जा सकती है। यहां के पीडब्ल्यूडी विभाग को विकास कार्यों से कोई लेना देना नहीं है। जिले और शहर की सड़के देखें तो सड़कें कम और गड्ढे ज्यादा नजर आते हैं। नई बन रही सड़कें भी कमीशनखोरी की भेंट चल रही है, कमीशन खोरी के चक्कर सड़कें एक बारिश में भी नहीं टिक रही है। पीडब्ल्यूडी विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को नींद से जगाने के लिए लोक निर्माण विभाग के घेराव को सफल बनाने की अपील जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने की।

घेराव को लेकर विभिन्न प्रकार के दायित्व का निर्धारण किया गया है। बैठक में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक, उपाध्यक्ष विनायक नातू, अल्का बाघमार, मंत्री आशीष निमजे, दीपक चोपड़ा, मनोज सोनी, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, आईटी सेल जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष विजय ताम्रकार, सुनील अग्रवाल, कार्यक्रम प्रभारी एवं पार्षद अरुण सिंह, पार्षद मीना सिंह, सविता साहू, ममता देवांगन, लता ठाकुर, संजय सिंह, बानी सोनी, विद्या नामदेव, राकेश साहू, मनीष साहू, मनमोहन शर्मा, मनोज सोनी, निशीकांत मिश्रा, रामकुमार ठाकुर, गंजपारा सदर मंडल अमर भोई, उपस्थित रहे।


Related News

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…
विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…