• August 12, 2023

जुमलेबाजी करना छोड़ मणिपुर सरकार को फौरन बर्खास्त करें पीएम : राजेंद्र साहू

जुमलेबाजी करना छोड़ मणिपुर सरकार को फौरन बर्खास्त करें पीएम : राजेंद्र साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

मणिपुर के घटनाक्रम से पूरे देश में आक्रोश, डर और गुस्से का माहौल … पीएम बार बार विदेश यात्रा कर रहे

विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के जवाब में इधर-उधर की बातें कर रहे मोदी

प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र साहू ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण को देश के लिए शर्मनाक बताया है। राजेंद्र ने कहा कि पूरा देश मणिपुर सरकार की बर्खास्तगी के साथ ही दोषी लोगों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहा है, लेकिन पीएम ने मणिपुर सरकार को बर्खास्त नहीं किया। दो घंटे से ज्यादा समय तक दिये भाषण में मोदी केवल विपक्ष पर हमला करते रहे। सौ दिनों से ज्यादा समय से जलते मणिपुर को लेकर पीएम ने सिर्फ और केवल सिर्फ डायलॉगबाजी की है।

राजेंद्र ने कहा तीन महीनों में पीएम ने कई देशों की यात्रा कर ली लेकिन उन्हें मणिपुर जाने के लिए समय नहीं मिला। कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर के पीड़ित लोगों से मिलकर उनकी पीड़ा पर मरहम लगाने का काम किया। विपक्षी दलों के सांसदों का दल भी मणिपुर जा चुका है लेकिन कि मणिपुर को जिगर का टुकड़ा कहने वाले प्रधानमंत्री को वहां के लोगों का दर्द जानने -समझने की फुर्सत नहीं मिली।

इससे पहले भी पीएम मोदी ने देशवासियों के साथ कई बार ऐसी भावनात्मक जुमलेबाजी की है, लेकिन आम जनता को धोखे के सिवा कुछ नहीं मिला। बढ़ती महंगाई से लोगों को राहत नहीं मिली। युवाओं को हर साल दो करोड़ रोजगार नहीं मिला। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। आम जनता को राहत देने वाला कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ।

राजेंद्र ने कहा कि डायलॉगबाजी में माहिर मोदी ने जनभावनाओं से खेलते हुए पूरे देश को बर्बादी के कगार पर धकेल दिया है। देश के लिए मैडल जीतने वाली पहलवान बहनों के साथ क्या सलूक किया है। पूरे देश को दंगे की आग में झोंका जा रहा है। नोटबंदी से उपजी गरीबी की आग में लोग झुलस रहे हैं। नौकरी छिन जाने से युवा आत्महत्या कर रहे हैं।

राजेंद्र ने कहा कि सरकारी संपत्तियां बेची जा रही है। भाजपा एक-एक कर विभिन्न राज्यों में विधायकों की खरीद कर लोकतंत्र को कलंकित कर सत्तालोलुपता का परिचय दे रही है। देश की इतनी बर्बादी पहले कभी नहीं हुई।

 


Related News

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…
विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…