- August 16, 2023
मुफ्त इलाज के लिए थानखम्हरिया में खुलेगा वेलनेस सेंटर
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
नगर पंचायत थानखम्हरिया को कई सौगात मिली, 15 अगस्त को किया गया लोकार्पण एवं भूमिपूजन।
केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय रविंद्र चौबे मुख्य अतिथि के द्वारा अध्यक्ष नगर पंचायत थानखम्हरीया तितली गौरव बिंदल,अध्यक्षता नरेश प्रसाद मिश्रा,उपाध्यक्ष नगर पंचायत महेश निषाद , विधायक प्रतिनिधि अशोक बिंदल,सभापति दुर्गा विष्णु मांडले ,सभापति योगेश तिवारी नगर पंचायत थानखम्हरीया ,अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस जितेंद्र उपाध्याय और अन्य पार्षद ,एल्डरमेन ,समाजसेवी वरिष्ठ लोगो की उपस्थिति में जयस्तंभ गांधी चौक में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें लोकार्पण हुआ सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न वार्डो में 40 लाख लागत से जिम और साथ ही भव्य राष्ट्रीयध्वज की स्थापना 18.90 लाख लागत से लोकार्पण हुआ।विकास कार्यों में छत्तीसगढ़ महतारी चौक निर्माण 15.50 लाख, शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर निर्माण 23.90लाख पटेल पारा, शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर निर्माण पुराना अस्पताल परिसर 23.90 लाख ,उपस्वास्थ्य केंद्र वार्ड 05 थानखमहरिया 28.58 लाख का भूमिपूजन हुआ। जिसमें प्रातः 9 बजे से नगर में ध्वजारोहण के बाद बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, कार्यक्रम का अंतिम चरण केबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे के समापन भाषण से हुआ ।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, रिपोर्टर बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553,6265741003,