- August 19, 2023
विधायक व महापौर द्वारा गांधी प्रतिमा एवं पटेल चौक के करीब सौंदर्यीकरण कार्य का नारियल फोड़कर किया भूमिपूजन
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग/ निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,सभापति राजेश यादव,एसडीएम मुकेश रावटे और एमआईसी सदस्य व पार्षदो की मौजूदगी में गांधी प्रतिमा के निकट और पटेल चौक के करीब सौंदर्यीकरण कार्यो का विधि विधान से पूजन अर्चन कर नारियल तोड़कर भूमिपजन किया।जानकारी के मुताबिक बता दे कि यातायात व्यवस्थित के लिए गांधी प्रतिमा चौक के चारो और स्पेस को घटाकर बेहतर लुक दिया जाएगा इसके साथ ही गांधी प्रतिमा के सामने रिक्त स्थान को बेहद खूबसूरत बनाया जाएगा जो एक आकर्षण का केंद्र होगा।और साथ ही पटेल चौक में सब्जी पसरा लगाने वालों के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। इन स्थानों का स्पेस को घटाकर सौंदर्यीकरण के साथ पटेल घड़ी चौक का सौन्दर्यकरण किया जाएगा। विधायक ने कहा कि राज्य सरकार की सभी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए वे दृढ़ संकल्पित हैं। इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को जल्द से जल्द कार्यो को करवाने की बात कही।विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल जनहित में जनसुविधा विस्तार के लिए किये जा रहे विकास व सौंदर्यीकरण के कार्यो की भूमिपूजन के दौरान ठेकेदारों को काम जल्द शुरू कर कार्यो मे तेजी लाने की बात अधिकारियों से कही। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य सतत मॉनिटरिंग करते हुए तय समय सीमा के भीतर गुणवत्तायुक्त तरीके से पूर्ण करवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके बाद गौरवपथ का निरीक्षण कर गौरवपथ के दोनों किनारे बड़ी तादाद में फलदार एवं छायादार पौधे रोपे जाने हेतु निर्देशित किया गया।इस अवसर पर एमआईसी सदस्य संजय कोहले, दीपक साहू,भोला महोविया,पार्षद नीता जैन,बबिता गुड्डू यादव,राजेश शर्मा,अजय गुप्ता के अलावा कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,सहायक अभियंता जितेंद्र समैया,अजय मिश्रा,करण यादव,राजकुमार पाली मौजूद रहे।