• August 21, 2023

दुर्ग शहर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी तय करने बवाल, ऋषभ ने दावेदारी पेश की, लेकिन संगठन स्तर ​पर किसी की दावेदारी नहीं आने की बात कही जा रही

दुर्ग शहर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी तय करने बवाल, ऋषभ ने दावेदारी पेश की, लेकिन संगठन स्तर ​पर किसी की दावेदारी नहीं आने की बात कही जा रही

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दुर्ग विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर बवाल मच गया है। इस विधानसभा सीट पर पिछले 6 बार से कांग्रेस ने अरुण वोरा को प्रत्याशी बनाया। इसमें वे तीन बार चुनाव जीते और तीन बार हार चुके हैं। पिछले दो बार से वे लगातार विधायक हैं। इस बीच पीसीसी ने इस बार ब्लॉक स्तर पर दावेदारी पेश करने के लिए आवेदन प्रस्तुत करने कहा है। इसके बाद दुर्ग निगम के एमआईसी मेंबर ऋषभ जैन ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर आवेदन भी किया है, लेकिन उनके आवेदन को लेकर अब तक जिला कांग्रेस कमेटी ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। खबर यहां तक है कि उनके आवेदन को वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं उन्हें वर्तमान विधायक अरुण वोरा के समर्थन में नाम वापस लेने कहा जा रहा है। हालांकि इसे लेकर किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है। इन सबके बीच ऋषभ ने अपनी दावेदारी पेश की है। ऋषभ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के करीबी माने जाते हैं, पिछले करीब 15 सालों से राजनीति में सक्रिय है। उनकी कुशलता और शहर में सर्वमान्यता की वजह से उनका जनाधार पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़ा है। वे अपने वार्ड के अलावा पूरे शहर में सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। इसकी वजह से उनके नाम को लेकर चर्चा भी हो रही है।
22 अगस्त तक लिए जाएंगे आवेदन
ब्लाक स्तर पर 22 अगस्त तक नाम लिया जाना है। अब तक किसी का भी नाम सामने नहीं आया है। हालांकि कांग्रेस में प्रमुख दावेदारों में राजेंद्र साहू, आरएन वर्मा, प्रतिमा चंद्राकर, क्षितिज चंद्राकर के नाम भी शामिल हैं। ​इधर पार्टी के वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी के सदस्यों और आम जनता की राय के आधार पर टिकट तय की जाएगी। जीतने वाले नेता को ही टिकट दी जाएगी। बता दें कि वोरा छह बार से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। इस वजह से उनके खिलाफ एंटी इनकंबेंसी की स्थिति बन रही है। ऐसे में पार्टी उन पर दाव लगाने से पहले काफी सोच-विचार कर रही है। ताकि दुर्ग जैसी जीती सीट कांग्रेस के हाथ से न छूट जाए।


Related News

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल – दादाबाड़ी से स्टेशन रोड का बंद मार्ग पुनः शुरू होगा

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल – दादाबाड़ी से स्टेशन रोड का बंद…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। स्टेशन रोड में दादाबाड़ी जाने के लिए लगभग 10 वर्षों से बंद हो…
42 डिग्री की तपिश में कांग्रेस ने भरी न्याय की हुंकार, प्रदेश में बढ़ते अपराधों के खिलाफ किया मुख्यमंत्री निवास का घेराव

42 डिग्री की तपिश में कांग्रेस ने भरी न्याय की हुंकार, प्रदेश…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज रायपुर| प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के विरोध…
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर को मातृशोक, सीएम व अन्य मंत्रियों ने किया शोक व्यक्त

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर को मातृशोक, सीएम व अन्य मंत्रियों ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । दुर्ग ग्रामीण विधाायक एवं राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास…