• August 26, 2023

महेश नगर में जन्माष्टमी उत्सव की मचेगी धूम, 31 अगस्त को भव्य शोभायात्रा

महेश नगर में जन्माष्टमी उत्सव की मचेगी धूम,  31 अगस्त को भव्य शोभायात्रा

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

महेश नगर में जन्माष्टमी उत्सव की मचेगी धूम, प्रदेशभर से जुटेेंगे श्रद्धालु

31 अगस्त को भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू होगा उत्सव, बैठक व्यवस्था के लिए भव्य शेड का निर्माण अंतिम चरण पर
दुर्ग। कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के लिए पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध श्री राधाकृष्ण मंदिर महेश नगर में इस वर्ष भी जन्माष्टमी उत्सव की धूम मचेगी।उत्सव का यह 18 वॉ वर्ष है। इस अवसर को यादगार बनाने मंदिर में 1 सितंबर
से 9 सितंबर के बीच नवधा पारायण रामायण पाठ, श्री विष्णु महायज्ञ,
सुंदरकांड पाठ, सवामणि एवं भजन संध्या के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जोधपुर के पंडित गोपाल आसोपा और पंडित सुशील आसोपा
श्रद्धालुओं को नवधा पारायण रामायण का सामूहिक पाठ करवाएंगे। श्री विष्णु महायज्ञ आचार्य पंडित पवन द्विवेदी के सानिध्य में होगा। कृष्ण जन्माष्टमी पर 7 सितंबर को रात्रि 8 बजे वृंदावन के प्रसिद्ध भजन गायक जतिन अग्रवाल और धीरज बावरा भजन संध्या की प्रस्तुति देंगे। 10 दिनों तक चलने वाले जन्माष्टमी उत्सव की शुरुआत 31 अगस्त को भव्य शोभायात्रा
यात्रा के साथ होगी। यह शोभायात्रा संध्या 4.30 बजे श्री चंडी मंदिर,
चंडी चौक से प्रारंभ होकर पंचमुखी हनुमान मंदिर, मारुति मंदिर, राम मंदिर गांधी चौक, दुर्गा मंदिर शक्तिचौरा गंजपारा, रामदेव बाबा मंदिर का भ्रमण करते हुए अंत में श्री राधाकृष्ण मंदिर महेश नगर पहुंचकर समाप्त होगी।
मंदिर के पास समस्त धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए भव्य स्थायी शेड का निर्माण करवाया जा रहा है। जहां दो हजार से ढाई हजार की संख्या में एक साथ श्रद्धालु बैठ सकेंगे। यह सभी धार्मिक कार्यक्रम जनकल्याणार्थ आयोजित किया गया है। जिसमें प्रदेशभर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे। जिसके चलते श्री राधाकृष्ण मंदिर उत्सव समिति द्वारा सभी तैयारियां अंतिम चरण पर है। यह बातें श्री राधाकृष्ण मंदिर उत्सव समिति के संरक्षक चतुर्भुज राठी ने शनिवार को मीडिया से चर्चा में कहीं।मीडिया से चर्चा के दौरान समिति के पदाधिकारी सुरेंद्र शर्मा, नरेंद्र राठी, मनोज राठी, राधेश्याम चांडक, विक्रम लखोटिया, रामदेव टावरी,अतुल तिवारी, शिव पालीवाल, मुकेश राठी, रवि देवांगन, राजू अग्रवाल एवं अन्य
सदस्य मौजूद थे। श्री राधाकृष्ण मंदिर उत्सव समिति के संरक्षक चतुर्भुज राठी ने जन्माष्टमी उत्सव के आयोजन की
सिलसिलेवार जानकारी देते हुए बताया कि श्री विष्णु महायज्ञ 1 सितंबर से 8 सितंबर तक प्रात: 7.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक आचार्य पवन द्विवेदी द्वारा करवाया जाएगा, साथ ही श्री
राम चरितमानस के नवधा पारायण रामायण पाठ का आयोजन भी किया गया है। जिसमें
प्रतिदिन दो से ढाई हजार की संख्या में श्रद्धालु एक साथ रामायण का पाठ
करेंगे। श्री कृष्ण जन्माष्टमी जन्मोत्सव पर 7 सितंबर को प्रात: 6 बजे प्रभातफेरी, 7 बजे मंगला आरती, 8.30 बजे महाअभिषेक,9.30 बजे ध्वजारोहण,
सुबह 11.15 बजे 56 भोग, दोपहर 12.30 बजे से भक्तों के लिए फलाहारी,संध्या 5 बजे से रास गरबा का आयोजन किया गया है। रात्रि 12 बजे मध्य
रात्रि को प्रभु श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। 7
सितंबर को ही रात्रि 8.30 बजे से वृंदावन के प्रसिद्ध भजन गायक जतिन अग्रवाल और धीरज बावरा द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी जाएगी।जन्माष्टमी उत्सव के अंतिम दिन 9 सितंबर को प्रात: 10 बजे से मंदिर में सुंदरकांड एवं सवामणि (श्री हनुमान जी) का आयोजन भी किया गया है। श्री
राठी ने श्रद्धालुओं से समस्त धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य
लाभ प्राप्त करने की अपील की है।


Related News

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…
कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…