- August 27, 2023
महतारी खेल महोत्सव, सरोज पांडेय होंगी शामिल
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
महतारी खेल महोत्सव का आयोजन का उद्देश्य पारिवारिक माहौल के बीच खेलकूद के प्रति महिलाओं में जागरूकता पैदा करना — भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय
जीवन में खेल के माध्यम से स्वास्थ्य एवं सेहत प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य को लेकर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय के द्वारा *महतारी खेल महोत्सव का आयोजन कल दिनांक 27 अगस्त दिन रविवार को समय दोपहर 1.00 बजे से होटल चौहान इंपीरियल दुर्ग बायपास रोड में आयोजित किया गया है*
आयोजन को लेकर राज्यसभा सांसद एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय ने जारी किए गए अपने वक्तव्य में कहा कि दुर्ग शहर की महिलाओं के बीच में विभिन्न खेल कार्यक्रम जैसे रस्सा कशी , सुरीली कुर्सी, फुगडी, जलेबी दौड , बिल्लस के माध्यम से प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाएगा । इस आयोजन के माध्यम से महिलाओं को न सिर्फ मनोरंजन बल्कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहौल प्राप्त हो सकेगा । आयोजन के दौरान प्रतिस्पर्धी मातृ शक्तियों तथा खेल के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा ।
सुश्री पाण्डेय ने कहा कि हमारे देश की महिलाओं को अन्य जिम्मेदारियों के चलते किसी भी खेल प्रतियोगिता में स्वयं भाग लेने का अवसर कम प्राप्त होता है जबकि उनमे ऐसे खेलों में भाग लेने की रुचि बहुत रहती है। यह प्रयास इन्ही महिलाओं को एक अवसर प्रदान करने का है जिससे वह अपनी प्रतिभा दिखा सकें।