• September 6, 2023

छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, गीत, नृत्य के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व मतदान करने किया जागरूक

छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, गीत, नृत्य के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व मतदान करने किया जागरूक

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा – बेमेतरा जिले के विकासखंड बेरला के ग्राम पंचायत भिंभौरी में विगत दिवस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के सात हायर सेकेंडरी स्कूल भिंभौरी,जनता स्कूल भिभोरी, खुडमुडा,पिरदा, कडरका,हरदी,खुडमुडी स्कूल के तकरीबन 1200 विद्यार्थी ने पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। उनके साथ स्कूल के प्राचार्य, समस्त स्टाफ साथ थे। शुरुआत में हायर सेकेंडरी स्कूल भिमोरी से साइकिल रैली निकालकर जनता हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंची उसके पश्चात विभिन्न स्कूलों से आए हुए विद्यार्थियों ने रैली निकाली ।
मतदाता जागरूकता रैली में तहसीलदार बेरला श्री मनोज कुमार गुप्ता ने भी शिरकत की। विभिन्न स्थानों पर महाविद्यालय बेरला व विभिन्न स्कूलों से आए हुए छात्र-छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक, गीत, नृत्य के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व मतदान करने संबंधी जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का समापन बाजार चौक में विशाल सभा का आयोजन करके किया गया। जहां पर भिंभौरी, क्षेत्र के कवियों द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व मतदान करने संबंधी कविता का पाठ करके प्रस्तुति दी गई साथ ही झरना साहू द्वारा दी गई प्रस्तुति ने सबका ध्यान खींचा उपस्थित अतिथियों के द्वारा बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के समाप्ति से पहले उपस्थित सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार श्री चंद्रकांत राही, बेरला महाविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी श्री जीएस भारद्वाज, मतदाता कार्यक्रम के संयोजक श्री विकेश यादव सर, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री उइके एवं श्री महेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिंभौरी श्री ए.आर. पैंकरा प्रभारी प्राचार्य जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिंभौरी, श्रीमती आशा वर्मा प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल हरदी, श्री नरोत्तम निषाद प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुडमुडी श्रीमती मंजू वर्मा व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुडमुडा श्रीमती पुष्पा नायक व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कडरका श्री श्याम लाल साहू सीएसी संकुल भिंभौरी, श्री मनोज वर्मा सीएसी, संकुल खुडमुडा,श्री डामन साहू व्याख्याता जनता उ.मा.वि. भिंभौरी, श्री रमेश कुमार वर्मा व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिंभौरी सरपंच श्रीमती माहेश्वरी धीवर, सरपंच प्रतिनिधि श्री खिवराज धीवर, श्री कमलेश देशलहरा सचिव ग्राम पंचायत भिंभौरी उपस्थित थे।

 

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस,रिपोर्टर बेमेतरा,योगेश कुमार तिवारी,9425564553,6265741003,


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…