- September 9, 2023
नेवनारा के पूर्व सरपंच भीखम प्रसाद साहू ने बेमेतरा से की दावेदारी, अन्य कांग्रेस नेताओं में हड़कंप
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
नेवनारा के पूर्व सरपंच भीखम प्रसाद साहू ने बेमेतरा विधानसभा से कांग्रेस में टिकट की दावेदारी की है। इसके बाद से कांग्रेस नेताओं में हड़कंप की स्थिति है। भीखम पहले भी कांग्रेस से दावेदारी कर चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें पार्टी से टिकट नहीं मिल पाई है। इस बार उन्होंने पुन आवेदन कर पार्टी से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है। भीखम नेवनारा हसदा, भिंभौरी के रहने वाले हैं। लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं। जमीन से जुड़े नेता हैं। पिछले कई सालों से वे पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। वे पूर्व में ब्लाक कांग्रेस कमेटी महामंत्री बेरला, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष बेमेतरा और 1988 से अब तक संगठन में विशेष आमंत्रित सदस्य हैं। इसके अलावा संरक्षक, परिक्षेत्रिय साहू समाज गोड़गिरी, जिला प्रतिनिधि, तहसील साहू समाज बेरला, सलाहकार, जिला साहू समाज बेमेतरा हैं। उनकी साहू समाज, सतनामी समाज, पटेल समाज, निषाद समाज, पाल समाज एवं आदि में अच्छी पैंठ है।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस रिपोर्टर बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553,6265741003,