• September 13, 2023

23.75 करोड़ के क्रिटिकल केयर यूनिट की कार्य प्रगति देखने पहुंचे अरुण वोरा

23.75 करोड़ के क्रिटिकल केयर यूनिट की कार्य प्रगति देखने पहुंचे अरुण वोरा

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

*मुख्यमंत्री की पहल पर दुर्ग में मिलेगी राजधानी दिल्ली के स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं :वोरा*

500 बिस्तर वाले जिले के सबसे बड़े अस्पताल शासकीय जिला चिकित्सालय में 23.75 करोड़ की लागत से स्वीकृत क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण कार्य तेजी से प्रगतिरत है। चिकित्सालय परिसर में बन रहे सीसीयू में 11 करोड़ की लागत से भवन निर्माण कार्य करवाए जाने के बाद 12.75 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक मशीनरी एवं अन्य व्यवस्थाएं विश्वस्तरीय अस्पतालों की तर्ज पर की जाएंगी। परिसर में ही जर्जर हो चुके टीबी अस्पताल को भी डिस्मेंटल कर 25 लाख की राशि खर्च कर नए भवन निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के लिए लगातार सक्रिय वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा सोमवार को स्वास्थ्य विभाग एवं सीजीएमएससी के अधिकारियों के साथ प्रगतिरत कार्यों के निरीक्षण में पहुंचे। वोरा ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में जिला अस्पताल का पूरी तरह से कायाकल्प किया गया है। भूपेश बघेल के नेतृत्व में कोरोना काल मे सफल व्यवस्थापन के साथ ही लगातार अस्पताल का उन्नयन कार्य करवाया जा रहा है। 11 करोड़ के सर्जिकल वार्ड, ट्रामा सेंटर, वायरोलॉजी लैब, हमर लैब, डेंटल केयर यूनिट, 3 करोड़ के ऑक्सीजन प्लांट, आइसोलेशन वार्ड के बाद क्रिटिकल केयर यूनिट एवं टीबी अस्पताल का निर्माण हो जाने के बाद दुर्ग जिला अस्पताल किसी भी सर्वसुविधायुक्त विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ आम जनता को सेवाएं देने में समर्थ है। शहर की जनता एवं आसपास के क्षेत्र के नागरिकों को गंभीर एवं छिद्रान्वेषण की आवश्यकता वाली बड़ी बीमारियों के लिए भी जिला मुख्यालय से बाहर नहीं भटकना पड़ेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने लगातार राशि स्वीकृत की जा रही है जिसका नतीजा है कि दुर्ग में मुफ्त शासकीय स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर राजधानी दिल्ली से भी बेहतर होने जा रहा है। 20 वार्डों में हमर क्लिनिक निर्माण , मोबाइल मेडिकल यूनिट से लोगो को घर के दरवाजे पर इलाज प्राप्त हो रहा है साथ ही पोटिया, बघेरा एवं धमधा नाका में 75-75 लाख की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी जिला अस्पताल तक दौड़ लगाने से लोगों के समय एवं पैसों की बचत कर रहे हैं। अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी 50-50 लाख की राशि खर्च कर हमर अस्पताल के रूप में उन्नयन किया जाएगा जिससे 24 घंटे भर्ती की सुविधा व डॉक्टर की उपस्थिति सुनिश्चित होगी। जल्द ही जिला अस्पताल परिसर में नवीन क्रिटिकल केयर यूनिट एवं टीबी अस्पताल का भवन जनता को समर्पित किया जाएगा। वोरा ने अधिकारियों को दिसंबर तक भवन निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान डॉ राजेन्द्र खंडेलवाल, जिला योजना अधिकारी टार्जन आदिले, सीजीएमएससी उप अभियंता ललित वर्मा, एल्डरमैन राजेश शर्मा एव अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।


Related News

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पक्के आवास का सपना देखने वाले गरीब वर्ग के लिए आज का दिन…
डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है कामः शिवराज सिंह चौहान

डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग जिले के नगपुरा में आज मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन…
पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…