• September 14, 2023

खनिज का अवैध परिवहन और खनन नहीं थम रहे, अब सीधे एफआईआर होंगे

खनिज का अवैध परिवहन और खनन नहीं थम रहे, अब सीधे एफआईआर होंगे

ट्राई सिटी एक्सप्रेस न्यूज। बेमेतरा

जिले में शासन के द्वारा जारी निर्देश के परिपालन में कलेक्टर श्री पी. एस. एल्मा के द्वारा गत दिवस बैठक लेकर समस्त परिवहन ठेकेदारों संघ को सख्त जादेश एवं निर्देश दिया गया है कि जिले में रेत एवं अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन/ परिवहन / भण्डारण के प्रकरणों में प्रभावी रोकथाम हेतु खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत प्रावधान किये गये है जिसमे खान और खनिज (विकास और विनियम) अधिनियम 1957 की धारा 4(1) एवं धारा 4 (1 क) अनुसार इस अधिनियन और उसके अधीन बनाये गये नियमों के उपबंधों के अनुसार अन्यथा कोई व्यक्ति किसी खनिज का उत्खनन परिवहन या भण्डारण नहीं करेगा या नही करायेगा। जो कोई व्यक्ति धारा 4 (1) या धारा 4 (1) के उपबंधों का उत्तपन करता है यह ऐसे कारावास की अवधि से जिसकी सीमा पांच वर्ष तक हो सकती है या प्रति हेक्टेयर क्षेत्र के लिए पांच लाख रूपये तक जुर्माना किया जाना प्रावधान है। धारा 21 (12) के तहत इस अधिनियम के किसी उपबंध के अधीन बनाये गये कोई नियम के उल्लघन करते पाये जाने पर कारावास दो वर्ष तक हो सकेगा या जुर्माने पांच लाख रूपये तक या दोनों से दण्डित करने का प्रावधान है तथा उल्लघन लगातार जारी रहने की दशा में प्रथम दोषसिद्धि के पश्चात अतिरिक्त जुर्माने के रूप में प्रत्येक दिन के लिए पचास हजार रूपये तक दण्डनीय होने का प्रावधान है। धारा 21 (4) के तहत जब कोई व्यक्ति किसी भूमि से कोई खनिज किसी विधिपूर्ण प्राधिकार के अनुमति के बिना निकालेगा या निकलवाएगा या उसका परिवहन करवाएगा और इस कार्य के लिए उपयोग किये गये औजार / वाहन को समझ अधिकारी द्वारा अभिगृहित किया जा सकेगा। यह आदेश जिले अंतर्गत समस्त पट्टेदार संघ समस्त परिवहन निर्माण ठेकेदार संघ जिला बेमेतरा नियमत पालन करेंगे के निर्देश दिए अन्यथा दिये गये प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी।

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, रिपोर्टर बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553,6265741003,


Related News

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…
कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…