- September 21, 2023
कांग्रेस को साहू समाज के ताम्रध्वज साहू को बनाना था मुख्यमंत्री, बना दिया भूपेश को, इसलिए समाज का विरोध, भाजपा की परिवर्तन यात्रा में खुलकर रखी बात
ट्राई सिटी एक्सप्रेस न्यूज। बेमेतरा
विधानसभा चुनाव से पहले जाती आधारित राजनीतिक समीकरण बनने और बिगड़ने लगे हैं। साहू समाज ने खुलकर उनके समाज से मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग शुरू कर दी है। बेमेतरा में पहले ही साहू समाज ने बाहरी को बेमेतरा से टिकट दिए जाने की स्थिति में परिणाम भुगतने का अघोषित अल्टीमेटम दे चुके समाज के लोगों ने अब मुखर होकर विरोध शुरू कर दिया है। इन सबके बीच बुधवार को भाजपा की परिवर्तन यात्रा जब कोदवा से गुजरी तो भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने साहू समाज से ही मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग रख दी। मीडिया से चर्चा के दौरान ये नेता यहां तक कह गए कि पिछली बार कांग्रेस को मुख्यमंत्री साहू समाज से बनाना था, लेकिन ताम्रध्वज साहू का नाम काटकर भूपेश बघेल का नाम तय कर दिया गया। साहू समाज इस बात को नहीं भूला है। इस चुनाव में यदि समाज के चेहरे को प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया तो परिणाम विपरीत आयेंगे। भाजपा से भी साहू समाज के व्यक्ति को ही मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए जाने की मांग की गई। परिवर्तन यात्रा में शामिल झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास साहू ने पार्टी हाईकमान से चर्चा का भरोसा दिलाया।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज परिवर्तन यात्रा में कोदवा चौक में सभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने शुरुवात में छत्तीसगढ़ महतारी की जय घोष के साथ अपनी बात रखी। उन्होंने कहा की अपने छत्तीसगढ़िया होने पर उन्हें गर्व है। वह भी साहू परिवार से हैं ऐसा उन्होंने बताया। वे छत्तीसगढ़िया साहू परिवार से है। इनके पूर्वज राजनादगांव के बोईरडी से जमशेदपुर गए और टाटा स्टील में काम किए। 10 साल तक रघुवर दास ने टाटा स्टील में काम किए।भारतीय जनता पार्टी में समर्पित हो कर काम किया।उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में साहू समाज से कोई मुख्यमंत्री नहीं बना लेकिन झारखंड में आपके बेटा ने डंडे के चोट में सरकार चलाई जहां कोई भी मुख्यमंत्री पांच साल सरकार नही चला पाए।
भारतीय जनता पार्टी भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा कोदवा चौक में पहुंची, जहां उनका अभिनंदन स्वागत किया गया। कार्यकर्ता और ग्रामवासियों द्वारा स्वागत हुआ, जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड के रघुवर दास साहू उपस्थित हुए ।इस यात्रा में कोदवा ,देवरबीजा के युवा मोर्चा के साथ महिला और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आए हुई थे ।जिसमें कांग्रेस सरकार की भ्रष्टाचारी ,जमाखोरी,नशा मुक्ति की बाते रखी गई और उनके द्वारा दिए गए प्रलोभन को लेकर यह परिवर्तन यात्रा की सभा आयोजित की गई थी । जिसमें पार्टी के पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, जिला प्रभारी लखन साहू,दीपेश साहू, मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल, राजेंद्र शर्मा ,प्रकाश साहू और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष बेरला बलराम पटेल ने कहा कि कांग्रेस की विरोधी बातें जो वादे किए वह उसे पूरा नहीं कर पाई । और वादों के विरोध में दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा चालू की गई। जो आज कोदवा़ चौक में पहुंची। उस यात्रा के प्रारंभ होने से पहले गणेश भगवान की पूजा अर्चना कार्यकर्ताओं द्वारा हुई । यात्रा देवरबीजा से होते हुए कोदवा चौक पहुंची जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और उपस्थित लोगों ने बहुत उत्साह के साथ सभा में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और सभा में झूठी और लबरी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए वह एकत्रित हैं ऐसा कहा उनका विरोध शराब बंदी को लेकर सरकार के वादों के खिलाफ था। पेंशन खातों में पैसा डालने का वादा करके सरकार ने उनसे वादा खिलाफी की, और और 15 साल के रमन सिंह के सरकार के विकास और नरेंद्र मोदी के कामों को लेकर जनता के बीच समर्थन लेने की बात सभा में की गई।
भाजपा नेताओं ने क्या कुछ कहा… इसे भी सुनिए
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, रिपोर्टर बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553,6265741003,