- September 23, 2023
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की अस्मिता, संस्कृति एवं परंपरा को संरक्षित करने के साथ ही अंतिम व्यक्ति का ध्यान रख योजनाओं को क्रियान्वित किया है : जितेंद्र साहू
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
करोड़ों की राशि से विभिन्न विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण व भूमिपुजन
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ताम्रध्वज साहू के अनुशंसा से ग्राम कोलिहापुरी, पिसेगांव, कोनारी,भरदा, आलबरस, अछोटी ,चिंगरी एवं कुथरेल में विभिन्न करोड़ों की राशि से विकास कार्यों का भूमिपुजन लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी जितेन्द्र साहू, अध्यक्षता जिला पंचायत दुर्ग पुष्पा यादव, अध्यक्ष कृषि उपज मंडी अश्वनी साहू, विशेष अतिथि जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख, अध्यक्ष केश कला शिल्प बोर्ड नंदकुमार सेन, उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल,जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़,सभापति टिकेश्वरी लाल देशमुख,सदस्य कृषि मंडी बोर्ड तारकेश्वर चंद्राकार,पूर्व अध्यक्ष जनपद दुर्ग मोहन हरमुख उपस्थित थे। इस अवसर मुख्य अतिथि महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी जितेन्द्र साहू ने कहा की कांग्रेस सरकार ने हमेशा सर्वहारा वर्ग की सोच को परिलक्षित किया है। चाहे किसान हो या मजदूर या फिर कोई भी वर्ग हरेक को उसका अधिकार मिले और सरकार की जो प्रतिबद्धता आमजन के साथ होती है वह आमजन को मिले आगे कहा की मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की अस्मिता, संस्कृति एवं परंपरा को संरक्षित करने के साथ ही अंतिम व्यक्ति का ध्यान रख योजनाओं को क्रियान्वित किया है जिसमें आम जनता को लाभ मिल रहा है।छत्तीसगढ़ में हो रही है चहुंमुखी विकास विभिन्न विकास कार्यों के साथ साथ शिक्षा स्वास्थ, स्वास्थ, पेयजल एवम् व नैतिक विकास एवम् संस्कृति विकास के लिए कार्य हो रही है जिससे आमजनों के जीवन स्तर ऊंचा उठा है,एक तरफ दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में सड़को का जाल बिछा है वहीं छेत्र में बड़े बड़े पुल पुलिया सीमेंटीकरण,सामाजिक भवन जैसे विभिन्न विकास कार्य हुआ है। इस अवसर पर सरपंच कोलिहापुरी ज्वाला देशमुख, पिसेगांव गुलाब बाई, सरपंच कोनारी भरत चंद्राकार,सरपंच भरदा पोषण ठाकुर ,सरपंच आलबरस आशा देशमुख,सरपंच अछोटी घनश्याम दिल्लीवार,सरपंच चिंगरी पुष्पा देशमुख,सरपंच कुथरेल राजश्री चंद्राकार ,प्रदीप चंद्राकार,समिति अध्यक्ष शिवनारायण दिल्लीवार,देवीलाल देशमुख , लोमश चंद्रकार ,मनोज चंद्रकार सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।