• October 1, 2023

विधायक ने सड़क पर झाड़ू लगाई, महापौर और आयुक्त ने कचरा उठाया

विधायक ने सड़क पर झाड़ू लगाई, महापौर और आयुक्त ने कचरा उठाया

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

-निगम द्वारा स्वच्छता ही सेवा एक तारीख एक घंटा एक साथ सामूहिक श्रमदान किया गया:

दुर्ग। स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा 2023 अभियान अंतर्गत शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार आज नगर पालिक निगम द्वारा स्वच्छता ही सेवा एक तारीख एक घंटा एक साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया।स्वच्छता है सेवा एक साथ श्रमदान गतिविधि का आयोजन निगम द्वारा किया गया।आज सुबह विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर एवं स्वास्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर द्वारा ब्रांड एम्बेसडर,सहायता समूह,आंगनबाड़ी,अधिकारी/कर्मचारियो के अलावा विज्ञान विकास छात्रावास के तीन सौ छात्राओं और नागरिको ने इस कार्यक्रम में शामिल हुए।स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर, एसडीएम मुकेश रावटे,प्रभारी हमीद खोखर, एमआईसी भोला महोविया,अल्ताफ अहमद
स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,ने सड़क पर झाड़ू लगाई। आम नागरिकों के साथ विज्ञान विकास केंद्र की छात्राओं ने भी मिलकर एक तारिक एक घंटा एक साथ श्रम दान कार्यक्रम में बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम की शुरुआत नाना नानी दादा दादी पार्क एवं लोक कला मार्ग में श्रमदान करते हुए राजेंद्र पार्क चौक में श्रद्धेय मोतीलाल वोरा जी की प्रतिमा को स्वच्छ कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं मुख्य मार्ग पर विधायक,महापौर ने सभी के साथ मिलकर झाड़ू लगाकर,महापौर धीरज बाकलीवाल ने कचरा को उठाकर डस्टबिन में डाला और सभी ने अभियान की सफलता जताई।इसके अलावा सभी पार्षदो ने अपने अपने वार्डो के प्रमुख मार्गों पर सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया।तत्पश्चात अंत में राजेंद्र पार्क चौक से गांधी चौक तक स्वच्छता ही सेवा रैली निकाली गई और गांधी चौक में गांधी जी की प्रतिमा को स्वच्छ करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। शहर के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर विश्वनाथ पाणिग्रही द्वारा स्वच्छता के नारे लगाते हुए स्वच्छता हेतु जागरूकता का संदेश दिया।विज्ञान विकास केंद्र की प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती उर्मिला ओझा साथ ही केंद्र की सभी छात्राओं का सहयोग मिला, मुस्कान फाउंडेशन के द्वारा भी इस कार्यक्रम में योगदान दिया गया।स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान मनाने को लेकर एक अक्तूबर को सुबह दस बजे एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान हेतु स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की। राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष के दो अक्तूबर को स्वच्छता एक जन आंदोलन का रूप देने हेतु स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है।कार्यक्रम के अवसर पर जावेद अली,सुरेखा,विकास यादव,रानी देशमुख,पीआईयू कुणाल,पीआईयू राहुल मोराने, एपीएम मनीष यादव,एपीएम कुलेश्वर चंद्राकर,सफाई दरोगा सुरेश भारती, राजू सिंह,परमेश्वर, फरदीन सिद्धिकी एवं आदि शामिल रहे।


Related News

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…
कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…