- October 3, 2023
भाजपा ने महापुरुषों की प्रतिमा धोकर एवं साफ सफाई कर विभिन्न स्थानों पर चलाया स्वच्छता अभियान
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
*स्वच्छता को संस्कार के रूप में मान्यता मिली है, यह नरेंद्र मोदी के आव्हान का ही परिणाम – जितेंद्र वर्मा*
दुर्ग। महात्मा गांधी की जयंती पर अपने आसपास के स्थान एवं महापुरुषों के प्रतिमाओं की साफ सफाई हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रव्यापी आव्हान को पूरा करने भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में आज दुर्ग शहर में चारों मंडल में प्रमुख चलो पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई की गई। जिसमें गंजपारा सदर मंडल द्वारा हिंदी भवन के सामने स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा, चंडी शीतला मंडल द्वारा वार्ड क्रमांक 10 में स्थित बाबा साहब अंबेडकर के प्रतिमा, कसारीडीह बोरसी मंडल द्वारा लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा की प्रतिमा साफ सफाई की गई। पटरीपार मंडल के द्वारा सिकोला बस्ती बाजार में साफ सफाई का कार्य किया गया।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि 2014 के पहले देश में स्वच्छता को लेकर जागरूकता का अभाव था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को स्वच्छ बनाने को लेकर एक संकल्प लेकर स्वच्छता अभियान का आह्वान किया। सुखद प्रणाम है कि आज प्रत्येक व्यक्ति कचरा फैलाने से पहले अपने आसपास डस्टबिन तलाशता है और कचरा फैलाने से बचने का प्रयास करता है स्वच्छता को एक संस्कार के रूप में मान्यता मिली है। आज प्रतिवर्ष गांधी जयंती के अवसर पर देशभर में समस्त सार्वजनिक स्थानों सहित सरकारी संस्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। जिसमें हर वर्ग का व्यक्ति सम्मिलित होता है। स्वच्छता प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का अभिन्न अंग बनना चाहिए।
आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला भाजपा महामंत्री सुरेंद्र कौशिक ललित चंद्राकर, जिला भाजपा उपाध्यक्ष विनायक नातू, अलका बाघमार, मंत्री दीपक चोपड़ा, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सह मीडिया प्रभारी राकेश दुग्गड मंडल भाजपा अध्यक्ष मदन वाढ़ई, सुनील अग्रवाल, डॉ. सुनील साहू, विजय ताम्रकार, चतुर्भुज राठी, अजय तिवारी, डॉ. शरद अग्रवाल, सेवा पखवाड़ा जिला संयोजक संतोष सोनी, विनायक ताम्रकार, रजा खोखर, दिव्या कलिहारी, देवनारायण चंद्राकर, पोषण साहू, श्याम शर्मा, रीता मेश्राम, मनमोहन शर्मा, नरेश शर्मा, चंद्रशेखर चंद्राकर पार्षद, अजीत वैद्य पार्षद, कमलेश फेकर, रीता मेश्राम, बंटी चौहान, गोविंद देवांगन, दिनेश मिश्रा, शिवेंद्र सिंह परिहार, महेंद्र लोढ़ा, जयश्री राजपूत, मौसमी ताम्रकार, अंजू तिवारी, तनुजा बघेल, रुपेश यादव, ओम यादव, कृष्ण टांडी, कंचन यादव, सुधा सेंगर, शीला पांडे, उदय शंकर त्रिपाठी, दीपक सिंह राजपूत, लता ठाकुर, अभिषेक गुप्ता, विजय बनोठे, तुषेंद्र मेश्राम , चंद्रप्रकाश मेश्राम पूर्व पार्षद, मोहन केशवानी बूथ अध्यक्ष, छबिलाल देशमुख, सुनील साहू संजय शुक्ला मोहन बागुल मनोज यादव विपिन चावडा कौशल साहू प्रांजल भारद्वाज रितेश जैन महेंद्र चोपड़ा दुष्यंत साहू उपस्थित रहें |