- October 24, 2023
चुनावी बिसात बिछने लगी, रवींद्र चौबे और आशीष छाबड़ा ने पर्चा दाखिल किया, भाजपा भी मोर्चे पर
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा/ विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 अंतर्गत द्वितीय चरण के 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए राजनीतिक बिसात बिछने लगी है। अवकाश के दिन को छोड़कर तीसरे दिन जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र के 18 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र फार्म ख़रीदें। वही दो अभ्यर्थियों श्री रविंद्र चौबे क्रमांक 68 विधानसभा क्षेत्र साजा और आशीष छाबड़ा क्रमांक 69 विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा दोनों प्रत्याशियों ने इंडियन नेशनल कांग्रेस की और से नामांकन पात्र दाखिल किए।
21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। पहले दिन 21 अक्टूबर 9 अभ्यर्थियों ने नामांकित फार्म क्रय किए थे । आज सोमवार 23 अक्टूबर को 18 उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म खरीदे इस प्रकार अब तक कुल 27 फार्म तीनो विधानसभा के लिए बिके । उनमें से आज 23 अक्टूबर (सोमवार) को दो अभ्यर्थियों श्री रविंद्र चौबे क्रमांक 68 विधानसभा क्षेत्र साजा और आशीष छाबड़ा क्रमांक 69 विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा दोनों प्रत्याशियों ने इंडियन नेशनल कांग्रेस की और से क्षेत्र के रिटर्निग आफिसर को नामांकन पत्र दाखिल किए।
आज नामांकन खरीदने वाले प्रत्याशियों में क्रमांक 68 विधानसभा क्षेत्र साजा से 5 प्रत्याशियों श्री ईश्वर साहू भा.ज.पा., श्री निखलेश कुमार साहू, श्री मंशाराम घृतलहरे, श्री श्याम लाल साहू और अशोक जैन ने आम आदमी पार्टी से नामांकन फार्म खरीदे वही श्री राजेन्द्र पटेल ने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से नामांकन लिया। क्रमांक 69 विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा से 6 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे इनमें सर्वश्री दरबत सिंह वर्मा,अजय तिवारी, श्रीमती तीलबाई साहू, प्रमोद कुमार साहू, प्रसून शुक्ला, गिरधारी लाला देवांगन है।
इसी प्रकार क्रमांक 70 विधानसभा क्षेत्र नवागढ़ से ओमप्रकाश बाजपेयी ने बहुजन समाज पार्टी से, श्री सनद कुमार मारकण्डेय ने सर्वधर्म पार्टी से, गुरू रूद्रकुमार ने इंडियन नेशनल क्रांग्रेस से, भारती गर्धव ने राष्ट्रवादी पार्टी से श्री ईश्वर दास चौसर्रे ने आम आदमी पार्टी, श्री दयालदास बघेल ने भाजपा और श्री अंजोर दास धृतलहरे ने आम आदमी पार्टी से नामांकन फार्म खरीदी ।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत बेमेतरा जिले में द्वितीय चरण में हो रहे निर्वाचन के लिये प्रत्याशी 30 अक्टूबर 2023 तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते है। द्वितीय चरण के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर को को होगी। अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर 2023 है।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, रिपोर्टर बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553,6265741003,