• October 26, 2023

भाजपा ने एक गरीब, आम आदमी और किसान को टिकट देकर मान बढ़ाया : दीपेश साहू

भाजपा ने एक गरीब, आम आदमी और किसान को टिकट देकर मान बढ़ाया : दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

भाजपा ने बेमेतरा से एक गरीब, आम आदमी और किसान दीपेश साहू को टिकट दिया है। साहू समाज से आने वाले दीपेश को टिकट मिलने के बाद से पूरे बेमेतरा में खुशी की लहर है। साहू समाज ने भी भाजपा के इस फैसले का खुलकर समर्थन किया है। इसके साथ ही बेमेतरा में स्थानीय और बाहरी को लेकर खमासान शुरू हो गया है। दीपेश स्थानीय चेहरा हैं। उनके सामने कांग्रेस ने आशीष छाबड़ा को टिकट दिया है। जिसे शुरू से ही बाहरी बताया जा रहा है। छाबड़ा वर्तमान विधायक हैं, लेकिन उनकी कार्यप्रणाली को लेकर शुरू से स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। दीपेश के मैदान में आते ही लोगों ने खुलकर उनका समर्थन शुरू कर दिया है। टिकट मिलने के बाद दीपेश ने ट्राई सिटी से विशेष बात की। दीपेश ने कहा कि भाजपा ने एक छोटे से कार्यकर्ता एक किसान पर विश्वास जताया है। वे पूर्व मेहनत करेंगे और पार्टी को ये सीट जीतकर दिखाएंगे।

टिकट की घोषणा के बाद उनके ऑफिस मे लगातार बधाई देने वाले पहुंच रहे थे। उन्होंने कहा कि कही पार्टी कांग्रेस प्रत्याशी को न बदले दे। इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी का नाम देर से घोषित किया।  उनका कहना था पार्टी ने जिस विश्वास से पार्टी ने उन पर भरोसा किया है। उस पर वे खरा उतर कर पार्टी को विजय दिलाएंगे, पार्टी ने किसानों, मजदूर के हितों को ध्यान में रखते हुए टिकट दिया है। पार्टी ने जैसे नरेंद्र मोदी चाय बनाने वाले पर विश्वास किया,पश्चिम बंगाल में बर्तन धोने वाली को टिकट दिया, ईश्वर साहू को साजा से, उसी तरह किसान पुत्र दीपेश साहू को टिकट देकर अपनी रीति नीति का पार्टी ने परिचय कराया है।

आइए जानते हैं दीपेश साहू ने क्या कहा

 

 

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, रिपोर्टर बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553,6265741003,


Related News

प्रचंड गर्मी में बच्चों का रिपोर्ट कार्ड: थकान, लू और बुखार! वोरा ने सरकार से की जल्द ग्रीष्मकालीन अवकाश की मांग

प्रचंड गर्मी में बच्चों का रिपोर्ट कार्ड: थकान, लू और बुखार! वोरा…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा दुर्ग स्थित केंद्रीय विद्यालय पहुँचे, जहाँ…
महाराजा चौक से पुलगांव तक सड़क चौड़ीकरण, विधायक गजेन्द्र यादव ने इंजीनियर की टीम के साथ स्थल निरीक्षण

महाराजा चौक से पुलगांव तक सड़क चौड़ीकरण, विधायक गजेन्द्र यादव ने इंजीनियर…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। महाराजा चौक से पुलगांव चौक तक सड़क चौड़ीकरण होगा और दो जगह ब्रिज…
दुर्ग में अत्याधुनिक अग्निशमन मशीन, विधायक गजेन्द्र यादव और महापौर अलका बाघमार ने किया लोकार्पण

दुर्ग में अत्याधुनिक अग्निशमन मशीन, विधायक गजेन्द्र यादव और महापौर अलका बाघमार…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   दुर्ग। अग्निजनित घटनाओ पर काबू पाने सरकार ने अत्याधुनिक अग्निशमन वाहन की सौगात…