• December 7, 2023

विधायक देवेन्द्र यादव सहित 9 लोगों को कोयला घोटाला मामले में कोर्ट का नोटिस

विधायक देवेन्द्र यादव सहित 9 लोगों को कोयला घोटाला मामले में कोर्ट का नोटिस

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

प्रदेश के सबसे चर्चित कोयला घोटाला मामले में बुधवार को सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर विधायक देवेन्द्र यादव, पूर्व विधायक चंद्रदेव राय सहित 9 अन्य को कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। मामले में जेल भेजे गए निलंबित पूर्व आईएएस रानू साहू, समीर विश्नोई,  शिवशंकर नाग, संदीप नायक, दीपेश टांक, सुनील अग्रवाल, सूर्यकांत तिवारी और निखिल चंद्राकर की वीडियो कॉफेसिंग के जरिए सुनवाई हुई। विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में अब इस प्रकरण की अगली सुनवाई 6 जनवरी को होगी। बताया जाता है कि बल की कमी के चलते जेल से कोर्ट में पेशी के अलावा सुनवाई के लिए वीडियो कॉफेंसिंग में भी उपस्थित नहीं हो रहे थे। ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय के आपत्ति जताने पर अदालत ने इसे संज्ञान में लेते हुए जेल से तुरंत वीडियो कॉफेंसिंग में उपस्थित करने का आदेश दिया। इसके तत्काल बाद शाम 4 बजे सभी के उपस्थिति दर्ज कराने पर सुनवाई हुई।

तीसरी बार नोटिस :

कोयला घोटाले में तीसरी बार फिर विधायक देवेन्द्र यादव, पूर्व विधायक चंद्रदेव राय, अनुराग चौरसिया, मनीष उपाध्याय, कैलाश तिवारी समेत अन्य को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही सभी को कोर्ट में उपस्थिति दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है। बताया जाता है कि इसके पहले जारी किए गए नोटिस की तामिली नहीं होने के कारण कोर्ट ने फिर नोटिस जारी किया है। साथ ही 6 जनवरी को उपस्थिति दर्ज कराने कहा है। देवेंद्र पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है। नोटिस भेजने के बाद भी वे कोर्ट की प्रोसिडिंग में शामिल नहीं हो रहे हैं। अन्य आरोपी भी न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं।


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…