- January 12, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी आज सवा 12 बजे देश के युवाओं को संबोधित करेंगे
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा । 27 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के अवसर पर कल 12 जनवरी (शुक्रवार) को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के युवाओं के नाम संदेश प्रसारित किया जायेगा । ज़िला प्रशासन ने आमजन के लिए कल शुक्रवार 12 जनवरी को सीधा प्रसारण की व्यवस्था शासकीय पं. जवाहर लाल नेहरू, स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोबिया बेमेतरा में की गयी है। सीधा प्रसारण पूर्वान्ह 12.15 बजे से होगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 12 जनवरी को महाराष्ट्र के नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे और राष्ट्र के युवाओं को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का स्टॉल भी लगाया जायेगा।कॉलेज के छात्र.छात्राओं और युवकों द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी। यातायात जागरूकताए पोषण एवं आहारए केवीआईसी स्टार्टअप के उत्पादोंए पीएमईजीपी लाभार्थियों आदि पर केंद्रित मेगा कार्यक्रम के साथ विभिन्न गतिविधियां / नामांकन / जागरूकता अभियानों के साथ ही साथ स्टॉल भी लगाएंगे।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553,6265741003,