- January 12, 2024
लीनेस क्लब बेमेतरा ने अन्नदान किया
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा| लीनेस क्लब प्रेरणा के माइक्रो चेयरपर्सन शशि तिवारी ने घड़ी चौक स्थित हनुमान मंदिर में अन्नदान किया। इस मौके पर भिक्षुओं को अन्न, मिठाई व फल वितरण किया गया। मंदिर में दर्शन करने के आए लोगों को लड्डू के प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान क्लब की सचिव रामेश्वरी साहू, कोषाध्यक्ष डॉक्टर निधि बनाकर समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553,6265741003,