- January 24, 2024
वैशालीनगर अपराध मुक्त बनेगा, जनप्रतिनिधियों को सीधा संकेत कि अपराधियों को संरक्षण दिया तो उन्हें भुगतना होगा, चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल के क्यों न हों
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
कैम्प क्षेत्र में शिवम की हत्या के बाद वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन सड़क पर उतरे। उन्होंने पुलिस के आला अफसरों के साथ कैम्प सहित आसपास के करीब 8 किलोमीटर क्षेत्र का पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि वैशालीनगर अब अपराध मुक्त होगा। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों का नाम लिए बिना कहा कि वे समझ लें। उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि ऐसे किसी भी अपराधी को राजनीतिक संरक्षण देने वाले नेता और जनप्रतिनिधि इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाएं। चाहें वे किसी भी राजनीतिक दल के क्यों न हों, उन्हें भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने शिवम की हत्या की है, उनके आवासों को नोटिस भेजा गया है। जहां भी अतिक्रमण है, या अवैध निर्माण है। उन सब जगहों को तोड़ा जाएगा। ऐसे किसी भी कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के साथ क्षेत्र में पैदल मार्च किया। इस दौरान विधायक पुलिस टीम के साथ लगभग 8 किलोमीटर तक पैदल चले ताकि बेखौफ अपराधिक घटनाओं को कारित करने वाले आरोपियों के बीच संदेश जा सके कि उनकी भी अब खैर नहीं है। कानून व्यवस्था के खिलाफ जाने वाले अब बच नहीं सकेंगे।
गौरतलब हो कि 21 जनवरी की रात शारदापारा कैम्प-2 निवासी टेंट व्यवसायी संतोष साव अपने टेन्ट वाली गाड़ी टाटा-एस को पीछे कर रहा था उसी समय मोहल्ले के दो लड़के बाईक से आए और उसकी टाटा एस के पीछे टकरा गये। इस बात को लेकर झगड़ा हुआ और विवाद बढ़ा। फिर 5 लड़कों ने संतोष साव एवं उसके वर्कर गज्जू निर्मलकर से मारपीट की। उनमें से एक ने संतोष साव के भतीजे शिवम साव (17 वर्ष) को चाकू से पेट में और वर्कर गज्जू निर्मलकर को हाथ में मार दिया चोट आयी। शिवम साव को पेट में गंभीर चोट लगने से तत्काल उसे बीएमशाह अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मृत्यु हो गयी। घटना की रिपोर्ट पर 5 आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 147, 148 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने मामले को गंभीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया। दूसरी तरफ विधायक रिकेश सेन भी मामले के संबंध में शीघ्र और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और स्वयं मृतक के परिजनों से मिले। घटना घटित करने वाले आरोपियों अंकेश चौहान उर्फ बाबू, चंद्रेश प्रधान उर्फ छोटे, राहुल प्रजापति उर्फ भोला, सुमीत चौहान को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी। उपरोक्त आरापीगणों द्वारा अपराध घटित करना कबूल किया। घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू को आरोपी बाबू चंद्रेश प्रधान उर्फ छोटे के निशानदेही पर जब्त किया गया। प्रकरण में 4 बालिक व एक अपचारी बालक को भी गिरफ्तार किया गया था।
मंगलवार की रात पेट्रोलिंग टीम के साथ छावनी थाना क्षेत्र के शीतला मार्केट से विश्राम मांझी चौक, गांधी चौक, गुप्ता होटल चौराहा, साहू लकड़ी टाल चौक, न्यू संजय टेंट हाउस चौक होते हुए शारदा पारा की गलियों से बैकुंठ नगर मैदान, बैकुंठ धाम सांस्कृतिक भवन, मदर टेरेसा नगर पानी टंकी क्षेत्र की सड़कों तक पैदल मार्च कर पेट्रोलिंग की गयी।
विधायक विधायक वैशाली नगर रिकेश सेन ने कहा कि मुझे जनता का विश्वास जीतना है, कहीं न कहीं कुछ ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जो अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण दे रहे हैं तो यह संदेश है उन राजनीतिक संरक्षण देने वाले नेताओं को कि अब आप को बख्शा नहीं जाएगा।
जो भी अपराधी होगा, उसे या तो जेल में रहना होगा या तो वैशाली नगर विधानसभा छोड़ना पड़ेगा। मैंने आज यह तय किया है कि कोई भी अपराध करते हुए कोई मिला तो उसके घर पर बुलडोजर चलेगा, चाहे वह किसी भी थाना क्षेत्र का मामला क्यों ना हो और जनता का साथ मुझे चाहिए इसलिए आज पेट्रोलिंग पर निकला क्योंकि पुलिस के पास बल उतना नहीं होता है, शिवम की हत्या के दस मिनट पहले ही वहां से पेट्रोलिंग गाड़ी निकली थी और लगातार पुलिस मार्च कर रही है लेकिन जनता क्या करती है कि जब अपराध होते देखती तो उसको रोकते नहीं है, उसका वीडियो बनाने में मस्त हो जाती है। इसलिए मैं जनता का साथ चाहता हूं और मुझे पूरा यकीन है कि छावनी की जनता का, सुपेला थाना के अंतर्गत की जनता का, स्मृति नगर थाने के अंतर्गत जनता का, जामुल थाने के अंतर्गत जनता का सबका साथ मिलेगा तो सुंदर हमारा वैशाली नगर होगा। पुलिस प्रशासन का आज मैं मनोबल बढ़ाने के लिए गश्त में शामिल हुआ क्योंकि अधिकतर जनप्रतिनिधि अपराधियों को बचाने के लिए फोन करते हैं तो मैंने आज पुलिस को कहा है कि हम आपके साथ हैं, पूरी सरकार आपके साथ है। आप अच्छा काम कीजिए, फ्री हैंड काम कीजिए और कोई भी ऐसे लोग जो राजनैतिक संरक्षण अपराधियों को दे रहे, उन नेताओं पर भी कार्रवाई होनी चाहिए चाहे वह कोई भी राजनीतिक दल का हो। अपराध मुक्त वैशाली नगर विधानसभा बनेगा।
आज यूपी की तर्ज पर योगीजी ने निश्चित रूप से पूरे भारत वर्ष में एक मॉडल उत्तर प्रदेश बनाया है
और हमने भी अपराधियों को नोटिस विधिवत तरीके से दिया है कि आप अपने मकान के दस्तावेज प्रस्तुत कीजिए।