- February 17, 2024
लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें तो सफलता पक्की : बाकलीवाल
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत पोटियाकला दुर्ग के शासकीय स्कूल में वार्षिक विभिन्न कार्यक्रमों हुए प्रतिभागी बच्चों को
महापौर धीरज बाकलीवाल ने एमआईसी सदस्य दीपक साहू,अनूप चंदनिया,पार्षद ज्ञान दास बंजारे के साथ वितरण किया।शासकीय स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था।इस अवसर पर स्कूल के सदस्यों ने अतिथि महापौर धीरज बाकलीवाल का स्वागत किया।बात की बीते दिन वार्षिक कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इनमें छत्तीसगढ़ी डांस, सोलो डांस,भांगड़ा डांस आदि शामिल हैं। प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों ने भी अपने नृत्य से दर्शकों को लुभाया था। वार्षिक कार्यक्रम में होनहार बच्चो को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया।महापौर धीरज बाकलीवाल ने बच्चो से कहा कि वे लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करे। समय का सदुपयोग करें। पढ़ाई में ध्यान दे। साथ ही नन्हे बच्चो के बेहतर भविष्य की कामना भी महापौर ने की।खेल हो या पढ़ाई दोनो जरूरी है। लेकिन कॅरियर बनाने के लिए मेहनत जरूरी है। लगातार मन लगाकर पढ़ाई करें। वार्षिकोत्सव में बच्चो ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहन नृत्य और गीत संगीत और भाषण,कविता आदि की प्रस्तुत देकर सब का मनमोह लिया था।वार्षिक पुरस्कर वितरण के दौरान शासकीय स्कूल के प्राचार्य व शाला स्टॉप व आलवा भोजराम यादव,राकेश साहू,शाला समिति सहित अन्य मौजूद रहें।