- March 6, 2024
मोहतरा में सरकारी जमीन पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाकर बेच दी, सरपंच के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, शिकायत
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा।
मंगलवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट में कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन होता है। इस जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आते हैं। जनदर्शन मे आने वाले सभी लोगों की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया जाता है। आज के जनदर्शन में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज के जनदर्शन में 74 आवेदन विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित थे जिन्हे संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु भेजा गया। जनदर्शन में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुँचे लोगों में से तहसील देवकर के वार्ड नं. 13 के निवासी शकुन बाई साहू ने आवासीय भूमि का पट्टा जारी करने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील बेमेतरा के वार्ड नं. 15 के निवासी लता यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के रकम के संबंध में आवेदन दिया। तहसील देवकर नगर पंचायत परपोड़ी निवासी हेमपुष्पा साहू ने हॉस्टल और कॉलेज के पढ़ाई के लिए अनुदान राशि देने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील बेमेतरा के वार्ड नं. 06 मोहभट्ठा के निवासी रामबाई वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास हेतु जमीन आवंटन करने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील नांदघाट ग्राम ढ़ाबा निवासी संतोष जांगडे ने स्वास्थ्य केंन्द्र में वाहन चालक के पद पर नियुक्त होने के संबंध में आवेदन दिया। जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत मोहतरा के समस्त ग्रामवासीयों ने शासन के जमीन पर व्यवसायिक परिसर बनाकर सरपंच द्वारा बेचने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील नवागढ़ के ग्राम गाड़ामोर के निवासी गनेशिया तेली ने प्रधानमंत्री आवास में नाम बदलवाने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील थानखम्हरिया ग्राम देवरबीजा के निवासी महेन्द्र पटेल ने अपनी पुत्री की हाई टेंशन विघूत के चपेट में आने से मौत हो जाने के उपरांत आर्थिक सहायता राशि दिलाने के संबंध में आवेदन दिया।
इस अवसर पर नव नियुक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत टेकचन्द्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर डी.आर रात्रे सहित अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553,6265741003,