- March 7, 2024
बाजार चौक परपोड़ा में सत्संग, मानव की सार्थकता के लिए ऐसे आयोजनों में शामिल होना जरूरी
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
श्री सदगुरु कबीर धर्मदास वंशावली से आज छोटी माता साहिबा सुलक्षणा देवी का ग्राम परपोड़ा, बाजार चौक मे स्वागत और सत्संग का कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन माता सुलक्षणा देवी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस सत्संग का उद्देश्य मानव शरीर की सार्थकता के लिए भक्त जनों को भक्ति मार्ग से जोड़ने का है। कुरीतियों और अंधविश्वासों को तोड़कर कबीर पंथ शारीरिक ज्ञान के माध्यम से जीवन जीने के सरल और सहज तरीकों द्वारा दोहे और चौपाई के माध्यम से, कथा प्रसंग के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर कुठारा घात करती है। तीन दिवस से चलते हुए इस सत्संग कार्यक्रम का 6 मार्च को समापन हुआ। जिन महंतो द्वारा प्रवचन और सत्संग किया गया उनमें महंत खिलावन साहेब चिल्फी,महंत पुनीत साहेब भेंडरवानी, महंत हरीश पंडा साहेब बांधवगढ़, महंत गिरजा शंकर साहेब तुलसी, महंत युगल दास संबलपुर , महंत युगलदास साहेब संबलपुर , महंत संतराम साहेब खुरसुल, संत रत्न साहेब मंडली तुलसी, द्वारा 3 दिन तक समय-समय पर भक्त जनों को कीर्तन और भजन के माध्यम से ज्ञान अमृत का पान कराया गया। इन सभी संतों का अभिनंदन श्रीमती सुखवंती कबीरपंथी द्वारा किया गया डोमार साहेब परपोड़ा, श्रीमती दुलारी बाई , तीरथ साहू श्रीमती कुंती साहू , मुन्ना साहू ,श्रीमती उमाबाई कुबेर साहू , कुवर सिंह साहू, लाल बहादुर, आरती ,आत्मा लक्ष्मी, तोरन तेजेश्वरी ,नेहा, सुमन, जिज्ञासा, निखिल, विवेक ,प्रभात, हर्षिता, थानु साहू, महेंद्र साहू ,डोमन दास निर्मलकर, डोमन साहू उप सरपंच, मोहित साहेब पंच, बिल्लू साहू, आमीन माता महिला मंडल अध्यक्ष परदेसीईन, श्रीमती चंपा बाई ,श्रीमती तारामती साहू ,श्रीमती दानेश्वरी मुस्वाडीह ,श्रीमती भगवंतीन, गंडई परिक्षेत्र बुधरू साहू, मेहत्तर साहू, फततु पिपरिया, राजू ,सुखनंदन, प्रोफेसर साहू ,जोगी साहू खाती, मोहित गुरूजी ,सेवती साहू बरगड़ा, खेलन साहू बरगड़ा, भोला साहू बरगड़ा, अशोक साहू, सुशील साहू, प्रकाश साहू ,उत्तम साहू द्वारा किया गया ,इस कार्यक्रम में आसपास के 75 गांव के लोग और श्रद्धालु जन, भक्त संत जनों की उपस्थिति में आयोजन संपन्न हुआ। स्वागत कार्यक्रम में सतनाम धून आशीर्वचन ,सामूहिक आरती और भेंट बंदगी किया गया इसमें राजनांदगांव। कबीरधाम,बेमेतरा जिला के आसपास के गांव से, दामाखेड़ा से, श्रद्धालु भक्तजन सत्संग का लाभ लेने पधारे हुए थे। यह कार्यक्रम डोमार कबीर पंथी के नवीन गृह प्रवेश के अवसर पर आयोजित किया गया था जिसमें श्री सदगुरु कबीर धर्मदास वंशावली से छोटी माता साहिबा सुलक्षणा देवी का आगमन हुआ और उनके द्वारा आज बाजार चौक परपोड़ा के मंच में सत्संग का कार्यक्रम संपन्न हुआ, आगामी कार्यक्रम में 10/ 3/2024 को ग्राम खाती ,अकोला जिला बेमेतरा में छोटी माता साहिबा सुलक्षणा देवी का आशीर्वचन का का कार्यक्रम रखा गया है दिनांक 13, 14 ,15, 16 मार्च 2024 को ग्राम मुसवाडीह में संत मनिहार दीवान स्मृति मेला विकासखंड साजा जिला बेमेतरा मैं संपन्न होगा। 18 /3/2024 को ग्राम बरगड़ा विकासखंड साजा जिला बेमेतरा में गृह प्रवेश मोहित साहू गुरु जी के यहां पर पधारेंगे नवोदित वंशा आचार्य हुजूर उदित मुनिनामसाहेब की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा।जिसकी जानकारी मोहित साहू गुरुजी बरगड़ा ने दी।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553,6265741003,