• March 7, 2024

बजट घोषणा: शिवनाथ नदी में रिवर फ्रंट, डॉग केयर सेंटर, पेयजल के लिए नई पाइप लाइन, अंतिम संस्कार के लिए अब साढ़े 3 क्विंटल लकड़ी और 100 कंडे

बजट घोषणा:  शिवनाथ नदी में रिवर फ्रंट, डॉग केयर सेंटर, पेयजल के लिए नई पाइप लाइन, अंतिम संस्कार के लिए अब साढ़े 3 क्विंटल लकड़ी और 100 कंडे

दुर्ग निगम के महापौर सर्वहारा हित में बजट पेश किया, पार्षदों को मानदेय के बजाय वेतन दिलाने की भी पहल, प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजा

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

निगम परिसर में नवनिर्मित मोतीलाल वोरा सभागृह में आज महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया।बजट में शहर व जनहित के काम में वित्तीय वर्ष 2024-25 में महापौर ने सदन में रखा आगामी वर्ष 2024-25 के लिए कुल 482.50 करोड़ रुपये का बजट अनुमान किया गया।बजट के वाचन के बाद विपक्ष ने महापौर से कुछ सवालों का जवाब चाहा।सामान्य सभा के दौरान विधायक गजेंद्र यादव अतिथि के रूप में सामान्य सभा बजट बैठक में शामिल हुए। महापौर धीरज बाकलीवाल एवं सभापति राजेश यादव ने पुष्पगुच्छ देकर विधायक का स्वागत किया। इस दौरान शहर विधायक गजेंद्र यादव ने बजट बैठक में शामिल होकर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्ग शहर के विकास में शासन से राशि की स्वीकृति आवश्यकता के अनुसार कराया जाएगा।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा हमारी शहरी सरकार ने हर दिशा हर क्षेत्र में विकास का मूलमंत्र लिये अपने पथ पर अग्रसर है।उन्होंने बजट भाषण के पहले शायराना अंदाज में ” कांरवा गुजरे होंगे हजारो इस रास्ते से”लेकिन अभी तो हमारा मुकाम बाकी है” गर्दिशों में है सितारे बेशक, मगर मेरी फितरत है उभरना”अभी तो ना जाने कितने ब्रम्हांड बाकी है””तूफानों से कह दो ले ले आजमाईश जितनी भी”अभी तो ना जाने ऐसे कितने इम्तिहान बाकी है” नगर निगम की सामान्य सभा मे सभापति राजेश यादव की अनुमति के बाद महापौर धीरज बाकलीवाल ने बजट प्रस्तुत किया।बजट एवं अन्य विषयों को बहुमत से पारित किया गया।इस बजट में आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए समस्त स्त्रोतों एवं ऋण अनुदान से प्राप्ति के रूप में 4 अरब 82 करोड़ 50 लाख 34 हजार का प्रावधान किया गया है तथा प्रारंभिक शेष 01 अरब 31 करोड़ 94 लाख 97 हजार, इस प्रकार कुल आय 6 अरब 14 करोड़ 45 लाख 31 हजार रू० दर्शाया गया है। व्यय शीर्ष में विभिन्न मदों में 4 अरब 82 करोड़ 39 लाख 89 हजार रू० एवं अंतिम शेष 1 अरब 32 करोड़ 05 लाख 52 हजार का प्रावधान किया गया है। इस प्रकार आगामी वर्ष 2024-25 के लिए कुल 482.39 करोड़ का बजट अनुमानित किया गया है। जिसके आय पक्ष में राजस्व आय 154.95 करोड़ एवं पूंजीगत आय 327.55 करोड़ तथा इसके विरूद्ध राजस्व व्यय 154.89 करोड़ एवं पूंजीगत व्यय 327.50 करोड़ रखा गया है। इस प्रकार 10 लाख 55 हजार का लाभ का बजट प्रस्तुत किया गया है।

इन कामों के लिए बजट में प्रावधान

•प्रमुख मार्ग, नाली एवं 05 एसएलआरएम सेंटर निर्माण 10 करोड़,प्रमुख मार्ग चौड़ीकरण एवं चौराहो का सौंदर्गीकरण:- 45 करोड़,15 वे वित्त के तहत् पाईप लाईन विस्तार 5.56 करोड़,जेसीबी, ट्रेक्टर ट्राली, वाहन एवं उपकरण क्रय 4.50 करोड़,मुख्य मार्गो निर्माण व उन्नयन कार्यः-12 करोड़,शंकर नाला सुदृढ़ीकरण 06 करोड़,सिकोला नाला सुदृढ़ीकरण :- 1 करोड़,भूमिगत नाली /सिवरेज :- 2.50 करोड़,शंकर नाला / केलाबाड़ी व अन्य बड़े नाला के गंदे पानी के पुनः उपयोग हेतु सिवेरज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण :- 8 करोड़,सिंचाई विभाग को नहरी पानी का भुगतान :- 4 करोड़,स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सामुदायिक शौचालय निर्माण एवं पे एंड यूज सार्वजनिक शौचालय निर्माण व उन्नयन :- 2 करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना :- 15 करोड़
सांसद निधि :- 50 लाख,
विधायक निधि :- 02 करोड़,महापौर निधि :- 1.12 करोड़, पार्षद निधि एवं एल्डरमेन निधि :- 4.05 करोड़,निगम कार्यालय भवन :- 22 करोड़, सोलर हाईमास्ट / एलईडी लाईट पर व्यय :- 2.20 करोड़,अमृत मिशन योजना 2.0 :- 22 करोड़,पाईपलाईन विस्तार एवं शिफ्टिंग:- 5 करोड़,नवीन सरोवर धरोहर योजना अंतर्गत तालाबो का सौंदर्गीकरण:-10 करोड़,।विभिन्न वार्डो में स्टेडियम, बेडमिंटन, फुटबॉल कोर्ट निर्माण :- 10.50 करोड़,यूआईडीएफ अंतर्गत नवीन कार्य :- 29.36 करोड़,पाईप लाईन विस्तार, पाईपलाईन नेटवर्क में नल कनेक्शन मीटर सहित (आईसोलेशन वाल्ब/बल्ब फ्लोमीटर/वाटर मीटर/शिकायत,निराकरण एवं अन्य कार्य :- 15 करोड़,प्रमुख चौराहो, मार्ग व अन्य स्थानों पर शेड निर्माण:- 05 करोड़, सड़क, नाली एवं पुलिया का मरम्मत/संधारण निर्माण :- 05 करोड़,मांगलिक परिसर निर्माण :- 50 लाख,इंदिरा मार्केट जीर्णोद्धार व शीतला मार्केट शेड संधारणः-230 लाख,मोबाईल टॉयलेट निर्माण :- 60 लाख और
शिवनाथ नदी रिवर फ्रंट :- 25 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
समान्य सभा के अंतिम बजट भाषण में महापौर ने अंतिम संस्कर के लिए तीन हजार के स्थान पर अब सड़े तीन हज़ार क्विंटल निशुल्क कंडा 100 अंतिम संस्कर समाग्री व्यवस्था हेतु 2000 रुपए मिलेंगे एवं डॉग केयर सेंटर स्थापना की घोषणा किया गया है। इसके लिए चयनित स्थान एवं नियमो का परीक्षण किया जाएगा।ओर स्वच्छता के लिए विशेष जगरूकता अभियान जलप्रतिनिधियो के सहयोग से चलाया जाएगा।सामान्य सभा बजट में मौजूद आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,एमआईसी अब्दुल गनी,दीपक साहू,संजय कोहले,ऋषभ जैन,जयश्री जोशी,हमीद खोखर,जमुना साहू,सत्यवती वर्मा,अनूप चंदनिया,शंकर ठाकुर,नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा,उपनेता प्रतिपक्ष देवनारायण चन्द्राकर,राकेश सेन,नरेंद्र बंजारे,उपायुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,सहायक अभियंता गिरीश दीवान मौजूद थे।


Related News

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…
कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…