• March 8, 2024

कोहका में सरकारी जमीन को भूमाफियाओं से छुड़ाकर मार्किंग की और हाउसिंग बोर्ड को हैंड ओवर की

कोहका में सरकारी जमीन को भूमाफियाओं से छुड़ाकर मार्किंग की और हाउसिंग बोर्ड को हैंड ओवर की

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

कोहका में सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध प्लॉटिंग का मामला प्रकाश में आया है। इस जगह पर प्लाटिंग कर बेचने की फिराक में भूमाफिया थे। इतना ही नहीं एक समुदाय विशेष के लोगों ने भी कोहका की इस जमीन पर अतिक्रमण कर रखा गया है। गुरुवार को राजस्व विभाग और भिलाई निगम की संयुक्त टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। जांच टीम ने पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद संबंधित लोगों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा। वहीं सरकारी जमीन पर मार्किंग की गई। साथ ही जमीन को हाउसिंग बोर्ड के सुपुर्द कर दिया गया। यह जगह हाउसिंग बोर्ड की है, जिस पर पिछले कुछ समय से स्थानीय भूमाफिया द्वारा कब्जा कर लिया गया था। विधायक रिकेश सेन से की गई शिकायत के बाद राजस्व विभाग हरकत में आया। जानकारी के मुताबिक इस जगह पर निगम द्वारा गार्डन प्रस्तावित किया गया है। जांच के दौरान छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के ईई पुष्पराज राठौर, निगम अधिकारी जगमोहन वर्मा, आरआई मुधसूधन टेम्भूलकर, पटवारी नरसिंह कुमार सहित अन्य मौके पर मौजूद थे।
अधिकारियों ने बताया कि भूमि खसरा नं. 1228, 1226 रकबा क्रमश: 0.100, 0.670 हेक्टेयर जमीन है। यह जमीन करीबी 1.925 एकड़ है। इस जमीन पर लंबे समय से कब्जे की शिकायत मिल रही थी। सरकारी जमीन हाउसिंग बोर्ड के रिकार्ड में दर्ज है। इस पर लगातार कब्जा किया जा रहा है। इसके आसपास कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने और प्लाटिंग कर बेचने की शिकायतें सामने आईं थी। इसके आधार पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उन्होंने जांच की। जांच के बाद कुछ लोगों के अतिक्रमण का पता चला। उन्हें नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। इसके अलावा मार्किंग की गई है। जुनवानी रोड स्थित इस जमीन को हाउसिंग बोर्ड के सुपुर्द कर दिया गया है। हाउसिंग बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि इस जमीन पर बाउंड्रीवाल किया जाएगा। जमीन को सुरक्षित करने के बाद आगे कार्ययोजना बनाकर काम किया जाएगा।

 


Related News

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…
विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…