- March 8, 2024
निधन -माया शिरपुरवार
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
शिवाजी नगर भिलाई निवासी माया शिरपुरवार का 8 मार्च को आकस्मिक निधन हो गया है। वे मधुकर शिरपुरवार की पत्नी एवं संदीप, समित, सचिन शिरपुरवार की माता थी उनका अंतिम संस्कार 9 मार्याच को शिवनाथ मुक्तिधाम में किया जाएगा। अंतिम यात्रा उनके निवास स्थल प्लाट न.1 शिवाजीनगर से सुबह 10 बजे निकलेगी।