- March 15, 2024
बेमेतरा में भाजपा ने दिखाई ताकत, विजय सिंहा के संयोजन में चुनाव कार्यालय खोला
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
लोकसभा चुनाव की तैयारी भाजपा ने तेज कर दी है। कांग्रेस इसमें काफी पीछे छूट गई है। गुरुवार को भाजपा ने एक और चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय सिंहा के संयोजन में कार्यालय खोला गया, जिसका उद्घाटन सांसद विजय बघेल ने किया। विजय बघेल का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त स्वागत भी किया।
दुर्ग रोड स्थित रतन टॉकीज के पास बेमेतरा में रिबन काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया गया ।इस अवसर पर बड़ी संख्या भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पटाखे फोड़ कर, पुष्पमाला पहनकर और तिलक वंदन कर अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। जिसमें मंच पर आसीन मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल, और उनके साथ पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, प्रभारी राजीवअग्रवाल, अवधेश चंदेल, योगेश तिवारी, राजेंद्र शर्मा, विधायक बेमेतरा दीपेश साहू की गरिमामय उपस्थिति में कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की जानकारी विजय सिंहा ने कुछ इस प्रकार से दी।
सांसद विजय बघेल बेमेतरा के भाजपा कार्यलय मे पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ की ली बैठक
भारतीय जनता पार्टी ने बेमेतरा जिले में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. लोकसभा चुनाव में अब कुछ महीने बचे हैं. ऐसे में बीजेपी ने चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए बेमेतरा जिला मुख्यालय के भाजपा कार्यलय मे सांसद विजय बघेल नें सभी पार्टी पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली है और आगामी चुनाव मे जोश और उत्साह के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे मतदाताओं को मतदान करने की अपील करने की बात कही l इस दौरान बेमेतरा विधायक दीपेश साहू,चंदूलाल साहू लोकसभा प्रभारी, राजीव अग्रवाल लोकसभा सह प्रभारी, अवधेश चंदेल लोक सभा संयोजक, प्रीत पाल बेलचंद लोकसभा सायसंयोजक,उपस्थित रहे।
विधायक साहू ने कार्यकर्ताओ मे भरा जोश
इस दौरान विधायक दीपेश साहू नें कहा की कार्यकर्ताओं को कमर कस लेने की जरूरत है. इसके अलावा कार्यकर्ता केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचने की भी जानकारी लेंगे. इसके अलावा बीजेपी कार्यकर्ता आने वाले समय में घर-घर में जनसंपर्क अभियान चलाने के साथ ही बूथ स्तर पर चुनावी तैयारी शुरू कर कमर कस लेने की बात कही ल उन्हीने कहा की जिस तरह से आप लोगो नें एकजुट होकर विधानसभा मे मुझे सहयोग कर छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाया वैसे ही आगामी 2024 की लोक सभा चुनाव मे एक बार फिर हमारे सांसद महोदय विजय बघेल जी को भरी मतों से विजय बनाकर एक बार फिर छत्तीसगढ़ मे 11 से 11 सीट भारतीय जनता पार्टी की झोली मे डालना है. चुकी हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 10 साल हर गरीब किसान मजदूर महिलाओ युवाओं के लिए क्या कुछ नहीं किया है l अब हमारी बारी है एक बार फिर हमें भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे मतदान कर छत्तीसगढ़ के 11से 11सीट और दुर्ग लोकसभा से माननीय विजय बघेल जी को एक बार फिर सांसद बनाना है l आगे साहू नें कहा की आगामी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए नई रणनीति तैयार करने के साथ-साथ पदाधिकारी समय समय पर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।
बैठक में ये उपस्थित रहे
कार्यक्रम मे चंदूलाल साहू लोकसभा प्रभारी, राजीव अग्रवाल लोकसभा सह प्रभारी, अवधेश चंदेल लोक सभा संयोजक, प्रीत पाल बेलचंद लोकसभा सायसंयोजक, दीपेश साहू विधायक बेमेतरा, राजेन्द्र शर्मा, ललिता साहू, योगेश तिवारी, संध्या परगनिया, परमेश्वर वर्मा,राजू देवांगन, परमेश्वर साहू मोंटी साहू,केशव साहू, तुषार साहू, डॉ विनय साहू, विकाश तम्बोली, राजेन्द्र शर्मा, ललिता साहू, योगेश तिवारी, संध्या परगनिया,पोषन वर्मा,परमेश्वर वर्मा,देवदास चतुर्वेदी,राजू देवांगन, परमेश्वर साहू मोंटी साहू,केशव साहू, रेवा राम निषाद,डॉ विनय साहू, विकाश तम्बोली,तुषार साहू, उपस्थित रहे।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553,6265741003,