- April 7, 2024
सोंढ़ में संत समागम…गुरु बाबा घासीदास के विचारों को आत्मसात करने की नसीहत
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा जिले के ग्राम सोंढ़ में सात दिवसीय संत समागम का आयोजन किया जा रहा है। 1 अप्रैल से शुरू हुए इस संत संघ में पहुंचे विचारों ने कहा कि गुरु बाबा घासीदास के बताए मार्ग पर चलने की जरुरत है। हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए विचार करना चाहिए। विशास सतनाम संत संघ का आयोजन 7 अप्रैल तक किया जाना है। मानव कल्याण जागृति सतनाम सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। इसमें खिसोरा पामगढ़ जांजगीर-चांपा से आए राम बिलास खुंटे का इतिहास हवय है गवाही, आंखी खोल के देख लौ कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन में सतनामी समाज के अध्यक्ष वरुण मारकंडेय, मनमोहन जांगड़े, भारत जोशी, रामलाल गायकवाड़, चंद्रकेश चालीसा, राजेश गायकवाड़ सहित अन्य प्रमुख रूप से मौजूद थे।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553,6265741003,