• April 11, 2024

भोपाल के तीन चोर पकड़कर पीठ थपथपा रही थी पुलिस, इधर पंडरी में 10 दुकानों के ताले टूटे, भिलाई में भी नहीं थम रही चोरी

भोपाल के तीन चोर पकड़कर पीठ थपथपा रही थी पुलिस, इधर पंडरी में 10 दुकानों के ताले टूटे, भिलाई में भी नहीं थम रही चोरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

लोकसभा चुनाव को लेकर जब पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू है। जिले की सीमाओं से लेकर प्रमुख चौक चौराहों पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इस बीच दुर्ग, भिलाई और रायपुर में चोरी की घटनाएं एकदम से बढ़ गई है। चोर पुलिस की नाक के नीचे से घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हद तो तब हो गई, जब पुलिस भिलाई में भोपाल से आकर चोरी करने वाले तीन युवकों को पकड़कर अपनी पीठ थपथपा रही थी, तभी पंडरी रायपुर के बस स्टैंड के पास 10 दुकानों के ताले एक ही रात में टूट गए। राजधानी रायपुर में हुई इस घटना ने पुलिस जांच और कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पंडरी घटना के बाद से कारोबारी दहशत में

राजधानी के पंडरी पुराना बस स्टैंड की 10 दुकानों में एक साथ ताले टूटने से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। सभी दुकानों में लगे कैमरे में चोर का फुटेज आया है। एक नकाबपोश युवक एक के बाद एक दुकानों का ताला तोड़ते हुए दिख रहा है। फुटेज के आधार पर देवेंद्र नगर पुलिस और एसीसीयू की टीम जांच में जुट गई है। देवेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि तेलीबांधा निवासी अमर परचानी की पगारिया काम्पलेक्स में कपड़े की दुकान है। रोज की तरह मंगलवार रात 9 बजे दुकान बंद कर वे घर चले गए। बुधवार सुबह 10 बजे दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए थे। शटर उठा हुआ था। भीतर सामान बिखरे पड़े थे। दराज में रखा कैश गायब है। इसके अलावे रोहित होजरी, शिवम बैग, सूर्या होजरी समेत अन्य दुकानों के भी ताले टूटे हैं। पुलिस ने बताया कि चोर 15-20 हजार कैश ले गया है। क्योंकि ज्यादातर कारोबारी दुकान में कैश नहीं छोड़ते हैं। इसलिए चोर के हाथ बड़ी रकम नहीं लगी है। अधिकांश दुकानो में सीसीटीवी कैमरे हैं। सभी में चोर का फुटेज आया है। वह बड़े आराम से चोरी कर रहा है। पुलिस आसपास लगे अन्य कैमरों को भी खंगाल रही है।

चोरों के हौसले इतने बुलंद की आरक्षक को कुचलने की कोशिश

भिलाई में चोरों ने पिछले दिनों आरक्षक चित्रसेन साहू को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की थी। चोर तालपुरी से चोरी कर भाग रहें थे। तभी चित्रसेन ने उन्हें रोकने की कोशिश की। आरोपियों ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। बाद में आरोपी पकड़े गए। आरोपियों में अनूप सिंह, अमित सिंह, राकेश कुशवाहा शामिल हैं। ये सभी गाड़ी से चोरी करने भिलाई पहुंचे थे। पिछले दिनों राजस्थान जेल से छूटे थे। उनके विरुद्ध चोरी के 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में घूमघूम कर चोरी की घटनाएं अंजाम दे रहे थे। अब रायपुर में घटना सामने आने के बाद नया चोर गिरोह सक्रिय होने की बात कही जा रही है।

 


Related News

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…
विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…