- April 18, 2024
ओलम्पिक कैम्प में छत्तीसगढ़ टीम रवाना
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
ताइक्वांडो ओलम्पिक ट्रेनिंग कैम्प दिनांक 17 अप्रैल से 21अप्रैल तक उत्तरप्रदेश गाजियाबाद में होने जा रहा है जिसके आयोजक वल्ड चेम्पीयन ताइक्वांडो अकेडमी मेरठ उत्तरप्रदेश द्वारा किया जा रहा है इस ट्रेनिंग में मेचल लोनीवाक्सी जो 2012 के वल्ड चेम्पीयन एवं USA का नेशनल टीम कोच एवं औलम्पीड आ रहे है जिसमे छत्तीसगढ़ से पहली बार कोच ट्रेनिंग में अमेच्योर ताइक्वांडो असोसिएसन छत्तीसगढ़ रायपुर से,संतोष निर्मलकर रामकृष्ण तुरयाकार, योगेश साहू, बलराम पूरी, एवं खिलाड़ियों के एडवाश ट्रेनिंग में हर्षित अंबस, रौशनी पन्ना, ललख खांडे, गागनजीत खांडे,दीपक साव, नटवर लाल निषाद, इन सभी प्लेयर कोच आज रवाना होंगे जिसमे संघ के अध्यक्ष अवदेश जैन, संजय अम्बस,मुकेश पूरी, सदस्य राघवेंद्रप्रताप, अभीषेक झा ने बधाई दी।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553,6265741003,