• April 20, 2024

वर्तमान सांसद ने इन पांच सालों में क्या काम किया, इसका हिसाब लेने का समय आ गया है : राजेंद्र साहू

वर्तमान सांसद ने इन पांच सालों में क्या काम किया, इसका हिसाब लेने का समय आ गया है : राजेंद्र साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने नवागढ़ क्षेत्र का धुआंधार दौरा किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सांसद विजय बघेल ने इन पांच सालों में अपने लोकसभा क्षेत्र का कितना विकास किया। इसका हिसाब लेने का समय आ गया है। जनता इस चुनाव में इसका हिसाब जरूर लेगी। सांसद को गांवों में रहने वाले लोगों की याद इन पांच सालों में कभी नहीं आई। कई ऐसे गांव हैं, जहां सांसद एक बार भी नहीं पहुंचे। वहां की मूलभूत समस्याएं विकराल रूप ले चुकी है। ग्रामीणों के पास न पीने का पानी है, न अच्छी सड़कें। बिजली भी कभी भी गुल हो जाती है। किसान को बीज खाद भी महंगे दाम ने खरीदने पड़ रहे हैं। जनता भाजपा के अहम का मिथक भी तोड़ेगी। जिस प्रकार से भाजपा के लोगों में अहंकार नजर आ रहा है, इसका जवाब जनता वोट डालकर करेगी। उन्होंने कहा कि  केंद्र की भाजपा सरकार हर मामले में फेल हुई है। : 10 साल से जनता से वादाखिलाफी की जा रही है। न किसानों की आय दोगुना हुई, न 15-15 लाख मिले, किसानोंं की आय भी दोगुना नहीं हुई।

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेमेतरा जिले में जनसंपर्क दौरा किया। बेमेतरा जिले के केंद्रीय कार्यालय की महत्वपूर्ण बैठक में राजेंद्र साहू ने उपस्थित वरिष्ठजनों से विचार विमर्श कर चुनावी रणनीति तय की। इस दौरान पूर्व मंत्री गुरु रूद्र कुमार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंशी पटेल, पूर्व विधायक गुरुदयाल बंजारे, भिलाई की पूर्व महापौर नीता लोधी, सुरेंद्र तिवारी, विजय बघेल, शत्रुहन साहू, तिलक घोष, सुशीला जोशी, रामेश्वर साहू, रामबिहारी, अनीता पात्रे, शक्तिधर दीवान, राकेश जायसवाल, देवेंद्र साहू, अंजलि मार्कंडेय, नेमा निषाद, प्यारे साहू, वीरेंद्र साहू, दिनेश बघेल, लव राजपूत, लखन कुर्रे, बंशी ठाकुर, नरेश कुर्रे, द्वारिका सोनवानी, मुरारी साहू, अरमान साहू, रामाधार पाल उपस्थित रहे।

राजेंद्र साहू ने नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई गांवों का दौरा करते हुए जनसंपर्क किया। विधानसभा क्षेत्र के गांव चारभाठा, ढोलिया, मंजगांव, पंडरभट्‌टा, पेंड्रीतराई, नरी, मुलमुला, भनसुली, नवागांव, जोगीदीप केसला, कटई, बदनारा, भदराली, मल्दा, मगरघटा, तरपोंगी, नांदघाट में ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात के दौरान उन्होंने कांग्रेस को वोट और समर्थन देने की अपील की। नवागढ़ में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ भी किया गया।

नवागढ़ क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राजेंद्र साहू ने कहा कि पूरे देश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। केंद्र की भाजपा सरकार बीते दस साल में हर मामले में फेल हो गई। न महंगाई कम हुई, न बेरोजगारी दूर हुई। झूठे वादे कर सत्ता संभालने वाली भाजपा ने देशवासियों के साथ वादाखिलाफी की। विदेश से काला धन लाने, हर नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख देने, किसानों की आय दोगुना करने जैसे कई वादे किये गए थे, लेकिन ये वादे 10 साल बाद भी पूरे नहीं किये गए। देश की जनता अब राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है। महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के हित में फैसले कांग्रेस ही कर सकती है। राजेंद्र साहू ने सभी गांवों मेंं कांग्रेस को वोट देकर देश के विकास में भागीदार बनने का आव्हान भी किया।

दुर्ग में जनसंपर्क तेज, सारे नेताओं ने एकजुट होकर झोंकी ताकत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा लोकसभा प्रत्याशी राजेन्द्र साहू के पक्ष में चिलचिलाती धूप में सघन जनसंपर्क कर रहे हैं दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी केअध्यक्ष अजय मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित वार्ड क्रमांक 51 52 बोरसी एवं बोरसी भाटा में अरुण वोरा ने घर-घर संपर्क कर राजेंद्र साहू को जीतने के लिए अपील की पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा की दुर्ग लोकसभा के लिए हमें युवा संघर्षशील एवं जागरूक सासद की आवश्यकता है जो सारे गुण राजेंद्र साहू में है हमें देश के एकता और अखंडता के लिए कांग्रेस को विजई बनाना है हमें अपने बच्चों की भविष्य के लिए कांग्रेस की सरकार बनानी है,कांग्रेस की न्याय घोषणा पत्र में सब के भलाई के किये कुछ न कुछ है,कॉग्रेस का इतिहास आज़ादी के पूर्व का है हमारे पूर्वजों ने इस देश को अपने खून पसीने से सींचा है,अतः आप सभी लोगो से अनुरोध देश मे कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए अधिक से अधिक सांख्य में मतदान करे, सघन जनसंपर्क की कड़ी में वार्ड 1 राजीव नगर व वार्ड 2 बघेरा नया पारा में भी चिलचिलाती धूप में सुबह से ही जनसंपर्क अभियान चलाया गया जिसकी अगुवाई पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेता अरुण वोरा ने दौर किया वार्ड के लोगो से मुलाकात कर राजेन्द्र साहू के पक्ष में मतदान की अपील की महिलाओं को उन्होंने महालक्ष्मी योजना की जानकारी दे कर बताया कि कैसे कांग्रेस महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हर महीने ₹9000 उनके खाते में कांग्रेस की सरकार बनते हैं डाले जाएंगे ताकि वह एक आत्मनिर्ब महिला बन सके अपने बच्चों के भविष्य के लिए पैसे एकत्रित कर सके जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनती है युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप व ₹1 लाख देखकर बच्चो का भविष्य सुरक्षित किया जायेगा
गया पटेल धीरज बाकलीवाल अजय मिश्रा राजकुमार पाली राजकुमार साहू पार्षद दीपक साहू पोषण साहू ज्ञान दास बंजारे,प्रेमलता साहू सुशील भारद्वाज कन्या ढीमर पप्पू श्रीवास्तव बृजमोहन तिवारी मीना पॉल मोहम्मद रफीक छाया चौधरी डॉ अश्वनी जांगड़े निरुपमा जैसल त्रिशरण डोंगरे खुशबू साहू भूमिका देशमुख, भास्कर कुंडले,सीता टंडन,रवि आचार्य, बंटी नवरंग सतीश पांडे कुलेश्वर साहू,के डी देवांगन, लक्ष्मी यादव ,जीशान,सुभाष पाल्, पश्चिम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार साहू गया पटेल लिखन साहू ललित राजपूत राजेश यादव विजेंद्र भारद्वाज अविनाश यादव आनंद कपूर ताम्रकार बीमा चौहान राजकुमार पाली दीपिका राजपूत खिलेश्वरी निषाद विष्णु निषाद भीमा चौहान बृजमोहन तिवारी भोला महोबिया पप्पू श्रीवास्तव त्रिशरण डोंगरे उपस्थित थे।

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553,6265741003,


Related News

बच्चों के लिए लीगल सर्विस यूनिट एवं लीगल सर्विस यूनिट, मनोन्याय के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

बच्चों के लिए लीगल सर्विस यूनिट एवं लीगल सर्विस यूनिट, मनोन्याय के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के स्कीम के तहत् श्री बृजेन्द्र…
कृषक उन्नति योजना से मिले अतिरिक्त लाभ से आर्थिक स्थिति में आया सकारात्मक बदलाव : कृषक निहोरा

कृषक उन्नति योजना से मिले अतिरिक्त लाभ से आर्थिक स्थिति में आया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा। बेमेतरा जिला मुख्यालय से 25 कि.मी. दुरी पर ग्राम- कुरदा वि.ख. साजा निवासी…
धान उपार्जन में अब तक 137689 किसानों ने 736753 मीट्रिक टन धान बेचा

धान उपार्जन में अब तक 137689 किसानों ने 736753 मीट्रिक टन धान…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन…