- April 25, 2024
एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने बिरनपुर एवं कुरूलु चौक चेक पोस्ट का निरीक्षण किया
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना साजा एवं परपोडी क्षेत्रांतर्गत स्थित बिरनपुर एवं कुरूलु चौक परपोडी, SST नाका/चेक पोस्ट का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।
आगामी लोकसभा चुनाव के लिये आदर्श आचार सहिता लगने के बाद बेमेतरा जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कार्य संपादित करने के लिए लगातार बाहर से आने-वाले बलों की रुकने की व्यवस्था व चेक पोस्ट एवं मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं व्यवस्था का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा रहा है। जिसके तहत दिनांक 23.04.2024 को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने थाना साजा एवं परपोडी क्षेत्रांतर्गत स्थित बडा पुल के पास बिरनपुर एवं कुरूलु चौक परपोडी में स्थैतिक निगरानी टीम (SST) नाका/चेक पोस्ट का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह के साथ निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहां पर तैनात पुलिस जवानों एवं अन्य अधिकारियों को जिलों के सीमाओं में प्रवेश करने वाले वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग करने व हमेशा सतर्क एवं सुरक्षित डयूटी करने के संबंध में हिदायत तथा सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण आवश्यक निर्देश दिये एवं आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन सुनिश्चित करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान थाना साजा प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार साहू, थाना परपोडी प्रभारी उप निरीक्षक ओंकार प्रसाद साहू, उप निरीक्षक जयराम गंगवेर, सउनि भलेतिनुस पन्ना सहित अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहे।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553,6265741003,