• June 6, 2024

कोयलों की बोरियों के बीच छिपा कर रखा 150 किलो गांजा जब्त, ओडिशा से तस्करी कर भिलाई लाया गया था, तीन गिरफ्तार

कोयलों की बोरियों के बीच छिपा कर रखा 150 किलो गांजा जब्त, ओडिशा से तस्करी कर भिलाई लाया गया था, तीन गिरफ्तार

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

जिले में नशे के अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने जामुल बोगदा के पास 150 किलो गांजा जब्त किया है। गांजा ओडिशा से तस्करी कर भिलाई पहुंचाया गया था। उसे कोयले की बोरियों के बीच रखकर घासीदास नगर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान गांजा जब्त किया। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि टाटा मिनी ट्रक सीजी-07-सीएम-2874 को रोकने का प्रयास किया गया जो कि वाहन का चालक वाहन को भगाने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया । वाहन में चालक सहित 02 अन्य व्यक्ति बैठे हुये मिले जिन्हे पूछने पर अपना नाम घासीदास नगर निवासी सोनू डहरिया, शिव कुमार टण्डन एवं खिलावन यादव होना बताया। गाड़ी में कोयले के बोरों के बिच छिपा कर रखा गया काले रंग के 05 प्लास्टिक के बोरों में तकरीबन 150 पैकेट गांजा वजनी तकरीबन 150 कि.ग्रा. भरा हुआ मिला जिससे मौके पर ही विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपिंयों के संयुक्त कब्जे से 150 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गांजा एवं टाटा मीनी ट्रक क्रमांक सीजी-07-सीएम-2874 जप्त किया गया विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा ओड़िसा से गांजा मेटाडोर के माध्यम से चोर रास्तों से लाकर अपने अन्य चार पहिया वाहनों से परिवहन करके बिक्री करना बताये साथ ही गांजा के कारोबार से धन अर्जित कर अन्य वाहन महिन्द्रा पिकअप क्रमांक सीजी-07-सीके-8551, सीजी-07-सीजे-8751, स्कोडा कार क्रंमांक सीजी-07-एमबी-2167, महिन्द्रा एसयुवी 500 क्रमांक सीजी-13-यूसी-7111 को खरीद कर गांजा परिवहन में उपयोग में लाना जिसे घासीदास नगर में अपने घर के पास खड़ी कर के रखना बताये जिससे आरोपियों के निशानदेही पर उक्त वाहनों को भी उनके कब्जे से विधिवत जप्त किया गया इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से गांजा एवं वाहन सहित तकरीबन 60 लाख रूपये की मशरूका जप्त किया जाकर अग्रिम कार्यवाही थाना जामुल से की जा रही है। आरोपियों में दिनेश डहरिया उर्फ सोनू पिता स्व. राजू डहरिया, उम्र 22 वर्ष, निवासी जय स्तंभ के पास, घासीदास नगर, जामुल, शिव कुमार टण्डन पिता गजराज टण्डन, उम्र 23 वर्ष निवासी कर्मा मंदिर के पीछे, घासीदास नगर, जामुल, खिलावन यादव पिता रामाधार यादव, उम्र 22 वर्ष, निवासी कर्मा मंदिर के पीछे, घासीदास नगर, जामुल शामिल हैं।


Related News

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…
विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…