- June 9, 2024
रसमड़ा में डकैती, क्या कर रही पुलिस… नकाबपोश सब्बल से ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे, दंपती के हाथ-पैर बांधे और जेवरात-कैश ले भागे
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग-भिलाई अपराधियों का गढ़ बनते जा रहा है। हत्या, मारपीट, रंगदारी, धोखाधड़ी, चोरी के बाद अब डकैती जैसी घटनाएं सामने आने लगी है। बीती रात पुलगांव थाना अंतर्गत ग्राम रसमड़ा में सड़क के किनारे स्थित एक कारोबारी के घर पर डकैतों ने धावा बोला। पांच नकाबपोश गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर पहुंचे। उन्होंने घर मालिक दिलीप मिश्रा और उनकी पत्नी के हाथ-पैर बांधकर बंधकर बनाया। इसके बाद घर से 25 तोला से ज्यादा सोने के जेवरात और 25 हजार रुपए नगद ले भागे। दिलीप मिश्रा की दिलीप टिंबर नाम से आरामशीन है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे। घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसमें आरोपियों को देखा गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात भी सामने आई है कि आरोपियों ने पहले आसपास ही कहीं बैठकर शराब पी। इसके बाद घर के अंदर पहुंचे। आरोपियों ने दंपती का मोबाइल भी छीन लिया, जिसे बाद में बाहर निकलने के दौरान दोनों मोबाइल को फेंक दिया। निशानदेही के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि पिछले कुछ समय में दुर्ग-भिलाई में आपराधिक घटनाओं की तेजी से बढ़ोतरी हुई है। मुख्य रूप से चोरी के आरोपी बेखौफ है, वे कॉीलोनी, पॉश इलाकों के घरों को निशाना बना रहे हैं।