- June 9, 2024
140 करोड़ का कस्टम मिलिंग घोटाला, बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ के ट्रस्टी मनोज अग्रवाल के घर और दफ्तर में ईडी का छापा
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
छत्तीसगढ़ में कस्टम मिलिंग के एवज में राइस मिलर्स को मिलने वाले प्रोत्साहन राशि के कमीशन को लेकर सालों से बड़ा खेल चल रहा है। यह प्रोत्साहन राशि दिलाने के नाम पर शासन स्तर पर कुछ कमीशन लिया जाता रहा है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इस प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी की गई। साथ ही कमीशन भी बढ़ा दिया गया। प्रवर्तन निदेशालय ईडी को जब इसकी भनक लगी, तो ईडी ने मार्कफेड, मिलर्स और खाद्य विभाग के अफसरों के ठिकानों में छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान 140 करोड़ से ज्यादा का कस्टम राइस मिलिंग घोटाला सामने आया। इस मामले में पिछले करीब एक साल से लगातार जांच चल रही है। इस बीच शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तड़के राजनांदगांव राइस मिलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष और मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ के ट्रस्टी मनोज अग्रवाल के आधा दर्जन ठिकानों में छापेमारी की। सुबह 5 बजे टीम रायपुर, राजनांदगांव और डोंगरगढ़ में अग्रवाल के दफ्तर, घर राजनांदगांव में भी छापा मारा गया। रायपुर में बंगला सील कर दिया गया। मनोज अग्रवाल का निवास राजनांदगांव में है। वहां उनकी राइस मिल भी है। रायपुर में उनका दफ्तर, खम्हारडीह इलाके में बंगला और खरोरा में मिल है। इन जगहों पर भी जांच चल रही है। उनसे जुड़े लोगों के घरों में भी टीम जांच के लिए गई है। जांच रात करीब 8 बजे तक जांच चलती रही। जांच के दौरान प्रॉपर्टी के दस्तावेज, जेवर और कुछ कैश जब्त किया गया है। कुछ और राइस मिलरों के घरों पर जांच चल रही है। इसी मामले में ईडी ने तत्कालीन कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर और मार्कफेड के एमडी मनोज सोनी को गिरफ्तार किया है। दोनों रायपुर जेल में बंद हैं। ईडी का आरोप है कि मार्कफेड के अधिकारी और राज्य चावल मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मिलकर विशेष प्रोत्साहन राशि का दुरुपयोग किया है। सरकार से विशेष प्रोत्साहन राशि बढ़ाई गई। पहले सरकार धान की कस्टम मिलिंग में 40 रुपए प्रति क्विंटल भुगतान करती थी। इसे बढ़ाकर 120 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया। दो किस्तों में इसे जारी किया जाना तय किया गया। इसमें कमीशन के रूप में प्रोत्साहन राशि का कुछ हिस्सा अफसरों ने लिए। ये राशि किसके इशारे पर लिए गए, इसकी जांच की जा रही।
प्रोत्साहन राशि की किस्त जारी, दो बार देना बड़ा मिलर्स को
खबर है कि मिलर्स को प्रोत्साहन राशि दो महीने पहले जारी कर दी गई है। पहली की सरकार में प्रोत्साहन राशि के लिए मिलर्स को कमीशन देना पड़ा। इसके बाद वर्तमान सरकार में भी प्रोत्साहन राशि की किस्त जारी करने के लिए कमीशन लिया गया। ईडी इस बात की भी जांच कर रही है कि वर्तमान सरकार में कमीशन का यह खेल कैसे हुआ। इसमें कौन-कौन से मिलर्स, अफसर संलिप्त हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। खबर है कि जल्द ही कई बड़े नामों के खुलासे हो सकते हैं।