• June 12, 2024

घोटाले की भेंट चढ़ गई गौरव पथ सड़क, 4 करोड़ से ज्यादा का काम घटिया निर्माण, इस बारिश पदमनाभपुर में भरेगा पानी

घोटाले की भेंट चढ़ गई गौरव पथ सड़क, 4 करोड़ से ज्यादा का काम घटिया निर्माण, इस बारिश पदमनाभपुर में भरेगा पानी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग। जनता की ईमानदारी से सरकारी खजाने में जमा कराई गई टैक्स राशि का बंदरबाट दुर्ग निगम में धड़ल्ले से हो रहा है। करोड़ों रुपए के कामों की कहीं कोई मानिटरिंग तक नहीं हो रही। दुर्ग का गौरव बताकर जिस उतई टेम्पो स्टैंड से जेल तिराहा तक की सड़क का सौदर्यीकरण कराया गया। वह जगह जगह से अधूरा है। जहां काम हुआ, वह भी काफी घटिया स्तर का रहा। पाथवे के नाम पर छोड़ी गई जगह अभी से टूटने लगे हैं। पौधा रोपण के लिए जिस जगह को छोड़ा गया, वह आज भी खाली पड़ा हुआ है। नालियों का अधूरा निर्माण है, जिसमे कचरा जमा हो गया है। करीब 6 करोड़ खर्च बनाई गई इस सड़क को आकर्षक रूप देने के लिए दीवारों पर पेंटिंग की गई थी। सालभर के अंदर ही पेंटिंग के रंग उड़ गए हैं। लगाई गई स्ट्रीट बंद रहती है। बता दें कि दुर्ग निगम के एक एमआईसी मेंबर ने अपने चहेते को इसका काम दिलाया था। काम के घटिया निर्माण को लेकर कई बार शिकायतें हुईं, लेकिन करवाई नहीं हुई। निगम के अफसर भी जांच को लेकर कभी भी गंभीर नहीं हुए। बता दें कि पदमनाभपुर के लोगों के लिए बारिश के दिनों में यह लापरवाही परेशानी बनकर सामने आयेगी। मुख्य रूप से महिला समृद्धि बाजार, सब्जी मार्केट से लेकर जेल चौक तक लोगों को ज्यादा दिक्कत होगी।

इधर 1 करोड़ की लागत क्रिश्चियन कब्रिस्तान तक नाली बनेगी

नगर पालिक निगम।मंगलवार आज महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा एमआईसी,पार्षद एवं निगम अफसरों के संग दुर्ग केंद्रीय जेल स्थित क्रिश्चयन कब्रिस्तान से मालवीय नगर चौक तक एक करोड़ की लागत से निर्मित की जा रही नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।बता दे कि हर वर्ष गौरव पथ में बरसाती पानी की निकासी नही होने के कारण महापौर के निर्देश पर निर्मित नाला निर्माण का बहाव मालवीय नगर नाला की तरफ जोड़ा गया है।ताकि बारिश के बहते पानी का बहाव बेहतर हो सके।तथा कार्य के दौरान गुणवत्ता एवं पानी के समुचित बहाव हेतु नाली के स्लोप मेंनटेन पर विशेष ध्यान दें।उन्होने ठेकेदार को निर्देश दिए कि निर्माण सामग्री एवं काम में लगी मशीनों के कारण सड़क पर आवागमन बाधित न हों, इस हेतु निर्माण सामग्री व मशीनों को सड़क के किनारे व्यवस्थित रूप से रखें।आज महापौर धीरज बाकलीवाल ने उक्त निर्माण कार्य का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान वित्त विभाग के प्रभारी दीपक साहू,स्वास्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर,पार्षद भास्कर कुंडले,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम के अलावा उपअभियंता करण यादव और ठेकेदार मौजूद रहें।


Related News

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…
विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…