• June 26, 2024

अंधियारखोर में सरकारी लगानी जमीन पर कब्जा, जनदर्शन पहुंचा मामला

अंधियारखोर में सरकारी लगानी जमीन पर कब्जा, जनदर्शन पहुंचा मामला

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा । कलेक्टोरेट में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न दुरस्थ क्षेत्रों से आने वाले 44 आवेदको ने अपनी समस्याओं, मांगो और शिकायतो से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। जन चौपाल मे आने वाले सभी लोगों की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया जाता है। आज के जन चौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज के जन चौपाल में 44 आवेदन विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित थे जिन्हे संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु भेजा गया। जन चौपाल में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुँचे लोगों में से तहसील बेमेतरा के ग्राम मंजगांव निवासी मिलाप दास ने निजी जमीन की रजिस्ट्री कराकर राशि हड़पने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील बेमेतरा ग्राम मरजादपुर के समस्त ग्रामवासी ने गांव के गली रोड को सीमेंट्रीकरण करने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील बेमेतरा ग्राम भुरकी निवासी चंद्रिका प्रसाद घृतलहरे ने विगत वर्षो से लगातार नहर पार पूरी तरह सफाई नहीं करने और सीमेंट्रीकरण के संबंध में आवेदन दिया। तहसील थानखम्हरिया ग्राम हरदास निवासी टेकराम साहू ने पी.एम. जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत घर में नल कनेक्शन नही लगाने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील नवागढ़ ग्राम अंधियारखोर त्रिलोक कुमार ध्रुव ने ग्राम पड़कीडीह के लगानी जमीन के सामने कब्जा कर रास्ता बंद करने के संबंध में आवेदन दिया। इसी तरह मुआवजा राशि दिलाये जाने के संबंध में तहसील दाढ़ी ग्राम दमईडीह नजरू, तहसील नांदघाट ग्राम बुंदेला निवासी टेकेन्द्र कुमार ने आर बी.सी. 6-4 के तहत राशि भुगतान के संबंध में, अतिक्रमण हटाने, नामांतरण करने, आर्थिक सहायता प्रदान करने आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, एडीएम अनिल वाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग सहित संबधित अधिकारी उपस्थित थे |

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,


Related News

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…
विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…