- June 30, 2024
टेमरी में शिक्षक सम्मान समारोह ने पहुंचे ईश्वर, नव प्रवेशी बच्चो का स्वागत किया
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा । नए शिक्षा सत्र की शुरुआत को एक उत्सव के रूप में मनाते हुए आज प्राथमिक शाला टेमरी मे संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साजा विधायक ईश्वर साहू सम्मिलित हुए ।।मुख्य अतिथि विधायक श्री ईश्वर साहू के अलावा अन्य अतिथियों ने नव प्रवेशी बच्चों को तिलक, फुलमाला पहनाकर ,गणवेश वितरण व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस दौरान संकुल के समस्त शिक्षकों का सम्मान मुख्य अतिथि विधायक ईश्वर के के हाथो किया गया l
विधायक ईश्वर साहू ने कहा की शाला प्रवेश उत्सव के पावन अवसर पर आप एवं आपके सभी साथी सक्रिय सहभागिता निभाए ताकि हमारे बच्चे आप लोगों से प्रेरणा ले सके l और मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते l राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप सभी कक्षाओं में बच्चों की सब प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना है l लाभांति समूह के बच्चों को समुचित शिक्षा प्रदान किया जाना है l इस दृष्टिकोण से हम सभी शालाओं में बुनियादी सुविधा एवं शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करें l शिक्षा की राह में आने वाले बढ़ाओ को हम सब मिलकर दूर करेंगे l और राज्य में विद्यालयीन शिक्षा के क्षेत्र में समस्त अधोसंरचनाएँ, सुविधाओं का विकास सरकार की पहली प्राथमिकताएं l शिक्षा के गुणवत्ता विकास के लिए आवश्यक प्रयास तत्परता से किया जाएगा l शिक्षा को रोजगारउन्मुखु बनाने की दिशा में अभियान चलाएंगे ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष कृष्णा पटेल, जिला मंत्री पवन शर्मा,जिला पंचायत सदस्य जीतेन्द्र साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय उमरे,अरविंद पटेल, झम्मन दिल्लीवार, ओमकार हरमुख, ज्ञानेश्वर हरमुख,शीतल ठाकुर,प्राचार्य नीलिमा ठाकुर , BEO कैलाश साहू, एबीओपटेल ,जनप्रतिनिधिगण,स्कूली छात्र छात्राऐ शिक्षक गण पालकगण उपस्थित रहे ।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,