- July 10, 2024
बेमेतरा में बाढ़ जैसी आपदा, तो इन नंबर पर फोन करें, कलेक्टर ने नियुक्त किए नोडल अधिकारी
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा।
बेमेतरा जिले में आगामी दिनों में बाढ़ या अन्य किसी आपदा से निपटने के लिए प्रशासनिक तैयारी तेज कर रही है। इसके लिए कलेक्टर रणवीर शर्मा ने नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। मानसून के दिनों में बाढ़ आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के सुचारु रूप से संचालन करने हेतु जिला अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। इसमें डॉ.अनिल वाजपेयी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मोबाइल नंबर 9407780300 को बाढ़ आपदा से बचाव का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही अनुविभागीय दंडाधिकारी बेमेतरा घनश्याम तंवर मोबइल नंबर 7987100655, अनुविभागीय दंडाधिकारी साजा धनीराम रात्रे मोबाइल नंबर 9424182893, अनुविभागीय दंडाधिकारी बेरला पिंकी मनहर मोबाइल नंबर 7974880334 एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी नवागढ़ मुकेश गोंड मोबाइल नंबर 9644333558 को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया हैं | संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्टोरेट भवन, स्थित कक्ष क्रमांक 04 में स्थापित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 07824-222103 पर आपात स्थिति की सूचना दी जा सकती है।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,