- July 11, 2024
विनीत गुप्ता (अखिलेश गुप्ता) की हनुमंत राइस मिल में कस्टम मिलिंग के दौरान हेर-फेर, खाद्य विभाग ने पकड़ी गड़बड़ी, मिलर्स में हड़कंप
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
खाद्य विभाग द्वारा लगातार मिलर्स पर कस्टम मिलिंग का चावल जमा करने दबाव बनाया जा रहा है। इस बीच खाद्य विभाग की टीम ने अलग-अलग तीन मिलर्स की मिलों में दबिश दी। खाद्य विभाग की टीम हनुमत राइस इंडस्ट्रीज जेवरा सिरसा एवं हनुमत राइस मिल इंडस्ट्रीज यूनिट में पहुंची। इस दौरान टीम को मासिक विवरणी एवं स्टाक पंजी नहीं मिली। मिलर्स ने निर्धारित समय में कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव भी नहीं किया। दोनों राइस मिलों के संचालक विनीत गुप्ता (अखिलेश गुप्ता)हैं। इसी प्रकार देव उद्योग जवाहर नगर दुर्ग में भी टीम ने मासिक विवरणी व स्टाक पंजी नहीं पाया। यहां भी निर्धारित समय में धान उठाव नहीं किया जाना पाया गया। इसके पार्टनर गणेश अग्रवाल एवं हेमंत अग्रवाल है। जानकारी के अनुसार हनुमत राइस इंडस्ट्रीज जेवरा सिरसा में उसना मिलिंग होता इसकी मिलिंग क्षमता 4.5 टन/ घंटा है। इसके द्वारा 72000 क्विंटल धान का एग्रीमेंट किया गया है मगर अब तक मात्र 19907.27 क्विंटल धान का ही उठाव किया गया है एवं 10435.70 क्विंटल चावल जमा किया है। उठाव के अनुपातिक 3101 क्विंटल चावल जमा लेना शेष है।
मगर मिल में सत्यापन के दौरान टीम की चावल नहीं मिला, मात्र 1000 क्विंटल धान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार हनुमत राइस मिल यूनिट 2 अरवा मिल है इसके द्वारा भी 72 हजार क्विंटल का एग्रीमेंट कर 36305.23 क्विंटल का ही उठाव किया गया। वहीं अब तक मात्र 6368 क्विंटल चावल जमा किया गया है। मिलर्स से 17956 क्विंटल चावल जमा लेना बाकी है। मगर मौके पर एक भी क्विंटल चावल नहीं मिला धान भी मात्र 1000 क्विंटल था। वहीं देव उद्योग ने 72000 क्विंटल का एग्रीमेंट कर 39413.70 क्विंटल धान का उठाव किया और मात्र 1737.80 क्विंटल चावल जमा किया है। इस राइस मिलर्स से 24916 क्विंटल चावल जमा लेना बाकी है। मगर मौके पर सत्यापन के दौरान 2642.50 क्विंटल चावल एवं 740 क्विंटल धान मिला। जांच के दौरान सहायक खाद्य अधिकारी सुरेश साहू सहित अन्य मौजूद थे।