- July 20, 2024
स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, तुरंत सुधारें व्यवस्था: कलेक्टर
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा. कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण कर उन्होंने सुनिश्चित किया कि जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाएं जनता को सही ढंग से प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई, स्वच्छता, डॉक्टर्स और नर्स स्टाफ की उपस्थिति, और औचित्य की जांच की। इसके अलावा, उन्होंने चिकित्सा उपकरणों की स्थिति और उपयोग की भी समीक्षा की, ताकि अस्पताल की कार्यक्षमता और गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जा सके।
कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में मरीजों से बातचीत की, जिससे उन्हें चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता और सुविधाओं के बारे में सही जानकारी प्राप्त हो सके। यह मरीजों के अनुभवों और सुझावों को सुनने का एक महत्वपूर्ण माध्यम होता है, जिससे उन्हें अस्पताल की सेवाओं में सुधार की जरूरतों का पता चल सके। इस बातचीत के माध्यम से कलेक्टर ने मरीजों के साथ संवाद को स्थापित करते हुए सुनिश्चित किया कि वे उनकी चिकित्सा देखभाल के प्रति संतुष्ट हैं और उनकी जरूरतों को समझते हैं।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन को मरीजों का इलाज पूरी संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने कहा की मरीजों को मिलने वाले सभी सुविधा समय पर उपलब्ध हो। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डॉक्टर एवं स्टॉफ निर्धारित समय पर अस्पताल में उपस्थित रहें ताकि मरीजों को डॉक्टर का इंतजार न करना पड़े और समय पर उन्हे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके। जिलाधीश ने सीएमएचओ को अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टर एवं स्टाफ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,